LATEST SHAYARIS AND QUOTES ETC.

TOP BEST POPULAR CATEGORIES

LATEST HEART TOUCHING SHAYARI

बड़ी मुख्तसर वजह है मेरे झुककर मिलने की।
मिट्टी का तो बना हूं गुरूर मुझपर नहीं जंचता।।

उड़ा दो हवा में सारी रंजिशें यारों।
दो पल की जिंदगी है कब तक नफ़रत करोगे।।

कड़वी दवाई नहीं पीते थे बचपन में जो कभी।
बच्चे बड़े क्या हुए इश्क में शराब पीने लगे।।

चलो हिसाब बराबर हुआ अब कोई गम नहींं!
मेरे पास तुम नहीं, तेरे पास अब हम नहीं।।

गुरूर कहाँ ठहरे, हममें "मैं" है ही नहीं,
तुम तो जो हो तुम हो, हम में "हम हैं ही नहीं" !

उसे बेवफ़ा जो बोलूं तो तौहीन-ए-वफ़ा होगी,
वो वफा निभा तो रहे है कभी इधर कभी उधर..!

वक्त आने पर खुलते हैं किरदार सारे,
पहली नजर में हर कोई वफादार लगता है।

तुम खाली होगे तो बताओगे हाल अपना!
मैं भीड़ में भी सोचता हूं कैसे होगे तुम।

यानी ये तड़पना भी कोई काम का नहीं ,
यानी  मैं  मर  के  बताऊं  कि मैं दर्द में हूं ।

न आंख चुराके बात कर न आंखें दिखाके बात कर,
जब कभी तू साथ रहे तो बस मुस्कुराके बात कर।।

साफ दामन का दौर अब खत्म हुआ दोस्त ,
लोग अब अपने धब्बे पर गुरूर करने लगे हैं...।।

शरीक-ए-जुर्म न होते तो मुखबिरी करते।
हमें खबर है लुटेरों के हर ठिकाने की।।

मैंने सौ तरकीबें ढूंढ़ी होनी को भगाने की। 
मगर वो इश्क था होकर ही माना ........!

हमने हर दौर में इंसान से ही मोहब्बत की।
दौलत भी हुई तो कुत्ता नहीं पाला हमने..।।

तुमने मेरी आत्मा की गरिमा को ललकारा था।
तुम्हें त्यागना हमारा अंतिम विकल्प बन गया।।

कब तक अपमान सहा जाए,
द्वन्द्व कहां तक पाला जाए।।
तूं भी तो राणा का वंशज है।
फेंक जहां तक भाला जाए।।

जिस देश के लोग शहीदों को भूल जाते हैं।
वह देश नये शूरवीरों को पैदा नहीं कर सकता।।

तेरे बगै़र मुकम्मल नहीं कोई भी महफ़िल,,,
तेरा ख़्याल मेरी हर ख़ुशी में शामिल है...!!❤️

मैं वह 'समझदार' हूं जिसे पता है कि,
किसने मुझे कितना बेवकूफ बनाया है।

वैसे कमी तुम्हारी तो है ही नहीं,
बात यह है कि वक्त हमारा नहीं है।

बिगड़ी जुल्फें, बढ़ी दाढ़ी, गुमशुदा हालात।
यार तुमने तो जुदाई का ढोल पीट दिया।।

उड़ने दो रंगों को इस बेरंग जिंदगी में।
एक त्यौहार ही तो हैं जो हमें रंगीन बनाते हैं।।

LATEST SHAYARIS

मेरे होंठों से हंसी के ढंग छीन लिए।
मेरी हथेली से लकीरों के संग छीन लिए।।
अब मैं होली मनाऊं भी तो मनाऊं कैसे?
एक लड़की ने मेरे चेहरे के सारे रंग छीन लिए।।
HAPPY HOLI BHAI LOG 2025

सोचा नहीं था मैंने कभी तेरे जैसा शख़्स,
मुंह फेर लेगा मुझको परेशान देख कर। 

तुम कहीं से भी फिसलते तो संभाल लेते तुम्हे,
तुमने नज़रों से गिरना चुना तो हम क्या करें।

जिंदगी है चार दिन की कुछ भी ना गिला कीजिए।
इश्क मिले या बेवफाई कुछ भी हो मजा लीजिए।।

कोई मौसम हो दुख सुख में गुजारा कौन करता है।
परिंदों की तरह सबकुछ गवारा कौन करता है।।
घरों की राख फिर देखेंगे पहले देखना यह है।
घरों को फूंक देने का इशारा कौन करता है।।

तुम  पढ़ते  हुए  मायूश हो जाते हो,
हमारा सोचो हम तो इसे लिखते हैं।

shayari-img

एक शख्स बैठा रहा मेरी हां की इंतजार में।
एक तो मेरे इजहार के बाद भी मुकर गया।।

shayari-img

हिचकियों   में   वफ़ा  ढूंढ   रहा   था,
कमबख्त गुम हो गई दो घूट पानी से।

shayari-img

जाने किस मुंह से वो करता है पलट आने की बात,
क्या उसे छोड़ के जाने का सबब याद नहीं।

shayari-img

इतनी मिलती है मिरी ग़ज़लों से सूरत तेरी,
लोग  तुझ  को मिरा  महबूब समझते होंगे।

वफ़ा कर के भी जमाने में हम बुरे रह गए।
सब बदल गये हम रस्मों से जुड़े रह गए।‌।
तुम्हारे सपनों को मिल गया मुक़द्दर का साथ।
और मेरे ख़्वाब बेबस आंखों में अधूरे रह गए।।

हम जैसे लोग गलती से कभी जो ख़्वाब देखें तो,
ग़रीबी ख़्वाब के मुंह पे तमाचा मार देती है।

shayari-img

दवा की बोतलों में प्यार भरकर बेंचों यार,
लोग बिमारी से ज्यादा तन्हाई में मरे जा रहे हैं।

shayari-img

इस जिस्म को भी चाट गई सांस की दीमक।
मैंने उसे देखा था किसी वक़्त हरा भी।।

shayari-img

किसी किताब में रखी निशानियों की तरह।
जहां वो छोड़ गया था हम वहीं पड़े हुए हैं।।

shayari-img

नायाब होते हैं वो पुरूष जिनके किरदार की
खुश्बू पाकर और मोहब्बत का इजहार करती है।

shayari-img

दिल वाले तो हम भी थे मोहब्बत में दिल जला बैठे,
तकदीर ही ऐसी की एक बेवफा से दिल लगा बैठे।

रास्ता बन दीवार ना बन, कुछ लोगों से 
बैर भी कर, दुनिया भर का यार ना बन।

shayari-img

अभिमान कहता है -- किसी की जरूरत नहीं।
अनुभव कहता है -- धूल की भी जरूरत पड़ेगी।।

बस धोखे खाते खाते हाय पी रहे हैं।
हम अपनी बर्बादी पर चाय पी रहे हैं।।

जन्म पर बंटी मिठाई, मृत्यु पर बंटी खीर।
कोई भी ना खा पाया, राजा रंक फकीर।।

गुनाह सबके याद है, मुस्कुराकर 
मिलने को माफी मत समझ लेना।

मंजिल से गुमराह भी कर देते हैं कुछ लोग,
हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं लगता।।

खुद की समझदारी भी अहमियत रखती है,
वरना अर्जुन और दुर्योधन के गुरू तो एक ही थे।

बाबा मैंने तो अच्छा बनकर भी देखा है।
हमें तो लोग तब भी बुरा ही कहते हैं।।

shayari-img

कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना।
मुझे अपने जैसे लोग बहुत अच्छे लगते हैं।।

ना हक दो इतना की तकलीफ हो तुम्हें,
ना वक्त इतना दो कि गुरूर हो उन्हें..!!

मोहब्बत छिपाने की अदा, यूँ बेकार हो गयी,
जुबां तो रही बस में, आँखें गद्दार हो गई..!!

एक नौकरी की तलाश में जब से निकले हैं लोग।
उन्हें गाँव की साँझ भी अब नसीब नहीं होती।।

बंद पड़ी हैं किताबें सारी पुस्तकालय की।
माहिर हो गए हैं लोग आजकल ज्ञान देने में।।

जो तुम शौक में करते जा रहे हो,
बढ़ते बढ़ते यह कभी गुनाह हो जाएगा।।

सवालों में एक सवाल यह भी है।
मुझमें सिर्फ मैं हूं या तूं भी है।।

धड़कने मिलाकर हम धुन बना लेते हैं।
सूरज डूब जाता है तो हम दिल जला लेते हैं।।

पत्थर नहीं हूं मैं मुझमें भी नमी है।
दर्द बयां नहीं करता बस इतनी सी कमी है।।

इश्क में मत पूछो हाल मुझ जैसे फकीर से।
जिंदगी बर्बाद है हाथ भरा पड़ा लकीर से।।

सर्दियों की धूप सा है इश्क उसका,
थोड़ी देर ही दिखे पर सुकून मिलता है।

रद्दी तक तोली जाती हैं बिकने से पहले।
तुम्हें कोई परख रहा है तो बुरा क्या है।।

हर किसी को चांद नसीब नहीं होता।
हर किसी को सितारा नसीब नहीं होता।।
किसी के पैर के नीचे बिछते हैं मखमल के गलीचे।
किसी को ओढ़ने को कफन तक नसीब नहीं होता।।

आप तो गैरों की बात करते हो -2
हमने अपने भी आजमाएं हैं।
लोग कांटों से बचकर चलते हैं,
हमने तो फूलों से जख्म खाए हैं।।

खामोशियां भी बयां करती हैं दिल के जज्बातों को,
बातें कभी लफ़्ज़ों की गुलाम नहीं होती।

मोहब्बत लिबास नहीं जो हर रोज बदल जाए।
मोहब्बत तो कफ़न है पहनकर उतारा नहीं जाता।।

तीर हल्का है अपना मुकद्दर की हवा से।
फेंकता कहीं और हूं, गिरता कहीं और है।।

हम पलटते नहीं बेजान किताबों के वर्क,
हम वो पढ़ते हैं जो चेहरे पर लिखा होता है।

फलक तक साथ चलने की दुआ कीजिए।
जो जिंदा हैं पहले उनसे वफ़ा कीजिए।।

पंख परिंदों के ही अच्छे लगते हैं, 
इंसान के गते ही बर्बादी शुरू हो जाती है।

तुम मुझे भूल जाओ तो ए हक है तुमको।
मेरी बात और है मैंने तो मोहब्बत की है।

उसने ही हमें खेल से निकाल दिया।
हम तो राजी थे हारने के लिए।

सवालों में ही खत्म हो गए कई रिश्ते।
शायद कोई जवाब देता तो संवर जाते।।

अब क्या कहूं कि उम्र गुजरी है किस तरह।
यह भी कोई सवाल है, कुछ और बात कर।।

मुझसे ना मिल सकेगा किसी का मिजाज भी।
मुझको तो गुलाब भी काले पसंद हैं।।

बहुत सोच समझकर संगत करना फकीरों से।
ये वो हैं जो सूखी दरीया से पानी मांग लेते हैं।।

हालात इस कदर हम पर ज़ुल्म ढा रहे हैं।
हम दर्द सुना रहे तो लोग तालियां बजा रहे हैं।।

वो तेरा शहर, तेरे लोग, रिवायत तेरी।
तुम अगर गांव में होते तो हमारे होते।।

तुम अगर पास ना बैठो, तो मुदारत कैसी।
बस एक चाय के खातिर तो नहीं आए हम।।

अपने भी तुमको अपनो में अब गिन नहीं रहे।
मान जा भाई अब, शायद तेरे दिन नहीं रहे।।

अपनी ना कोई रानी है ना महारानी।
बस बापू महाराज और बाप महारानी।।

ठिठुर रहा है बदन, सांस थम सी गई।
आज ठंड बहुत है, तो शायरी जम सी गई।।

HEART TOUCHING SHAYARI

ज़र्रे ज़र्रे पर खुदा की निगाहें करम है।
ना तुम पर ज्यादा ना ही हम पर कम हैं।।

पागलों की तरह दर बदर घूमते फिरोगे।
मेरे बारे में लोगों से पूछते फिरोगे।।
याद आएंगी तुमको पुराने साल की बातें।
नए साल में भी मेरे जैसा ढूंढते फिरोगे।।

खुशियों को बेहद नफ़रत है मुझसे,
मैं तो अवसादों का यार हूं।
हो गए खुरदुरे सब पन्ने 2024 के,
अब जो भी हो 2025 के लिए तैयार हूं।।

जितने दुश्मन हमारी जान के हैं,
उसमें आधे तो हमारे खानदान के हैं।
कम से कम मुझमें उतने तो फल आ जाएं,
जितने एहसान मेरे बाग़बान के हैं।।

तू ए कहता है कि रिश्तों की दुहाई देंगे,
अरे गौर से देख हर चेहरे में दिखाई देंगे।
हम तो महसूस किए जाते हैं खूश्बू की तरह,
कोई शोर नहीं हैं जो सुनाई देंगे।।

तन्हा गुजार लेते हैं दिन अपने,
शुकून की कभी शाम नहीं होती।
यकीन ना करना हाथों की लकीरों पर दोस्त,
लकीरें किसी काम की नहीं होती।‌।

तसल्ली से पढ़ा होता तो समझ में आ जाते,
कुछ पन्ने बिना पढ़े ही पलट दिया तुमने।

सर उठाकर चलने के लिए,
वजूद बेदाग रखना पड़ता है।

हम भी जरूर आएंगे तेरी शादी में - 2
यह देखने कि तकदीर वाले कैसे होते हैं।

अपनी हालत का मुझे ध्यान नहीं होता है,
इश्क सच्चा हो तो आसान नहीं होता है।
पहले से बढ़कर मुहब्बत है तुमसे अब,
क्यों तुमको यकीन मेरी जान नहीं होता है।।

सर बुलंदी का एक ओजीफा है,
जो बुजुर्गों से हमने सिखा है।
खुद को छोटा समझते रहिएगा,
यह बड़ा बनने का तरीका है।।

थोड़ी सी 'खुद्दारी' भी तो लाज़मी था,
जिसने भी हाथ छुड़ाया; छोड़ दिया।

गम बहुत हैं मगर खुलासा कौन करे।
मुस्कुरा देता हूं अब तमाशा कौन करे।।

जब तक घोड़ा रेस जीतता है,
मालिक को चने महंगे नहीं लगते।

चुप हूं किसी वजह से जिस दिन बरस जाऊंगा,
उस दिन किसी पर तरस नहीं खाऊंगा।

गांव का देखकर गंवार मत समझना,
हम फैशन पर नहीं इज्जत पर मरते हैं।

खूबसूरती से धोखा न खाइयो हुकूम,
तलवार खूबसूरत हो भी तो मांगती खून ही है।

उठाकर देखी मैंने आज यादों की पुरानी किताब,
पिछले साल इन्हीं दिनों की बात ही कुछ और थी।

Latest shayari

ये देखकर कि आंख हमारी नम है,
तू कहता ही रहा कि गुनाहगार हम हैं।
गलती तेरी नहीं है, तेरे शहर में तो,
वफादार लोगों की तादाद ही कम है।।

जिंदगी में जिसे लोग मरहम-ए-गम जानते हैं,
जैसे हमने गुजारी है हम जानते हैं।।

HEART TOUCHING SHAYARI

मुझमें कोई शिकवा या शिकायत नहीं,
शायद मेरे नसीब में तेरी चाहत नहीं।
मेरी तकदीर लिखकर खुदा भी मुकर गया,
मैंने पूछा तो ये बोला ये मेरी लिखावट नहीं।।

माना की आग नहीं था फेरे नहीं थे,
इसका मतलब की हम तेरे नहीं थे।

कल रात तेरी यादों में तेरी तस्वीर बना डाली,
इतनी अच्छी लगी की गले से लगा डाली।
जब खौफ हुआ कि कोई चुरा ना ले,
हम इतनी रोए कि आंसुओं से मिटा डाली।।

इस अंजुमन में आपको आना है बार बार,
दीवार-ओ-दर को गौर से पहचान लीजिए।

कटी हुई टहनियां कहां छांव देती हैं,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती हैं।

जिस दिन तुम मां बनोगी मेरी जान,
उस दिन लड़के खिलौने नहीं सोने लगेंगे सोने।

इस दौर-ए-तरक्की में हर काम है मुमकिन,
हैरत नहीं कि बाज़ कबूतर से डर गया।
और यह भी खबर थी आज के अखबार में छपी,
इंसान के काटने से कल एक सांप मर गया।।

बहुत बेहतर समझता है जो मतलब जिंदगानी का,
लुटा देता है बच्चों पर हर एक लम्हा जवानी का।
और भुलाया जा नहीं सकता किरदार मां का भी,
पर असल हीरो तो बाप है हर कहानी का।।

मैं जहां भी जाऊं उसकी याद सताती है, 
भुला भी नहीं सकता जो उसकी याद आती है।

कभी मुश्किल से तो कभी आराम से होगी,
तेरी इज्जत जमाने में माना कि काम से होगी।
तू दौलत और शोहरत चाहे कितनी भी कमा ले, पर
तेरी पहचान तेरे बाप के ही नाम से होगी।।

तकलीफ़ हमारी गर तुम जान गये होते।
अब तक नाराज़ ना रहते मान गये होते।।

जान कहने से कोई जान नहीं होता है,
कोई कह भी दे तो नुकसान नहीं होता है।
वो तो मैं हूं जिसे छोड़ दिया छोड़ दिया,
वरना यह फैसला आसान नहीं होता है।।

अहम् की अकड़ ज्यादा चल नहीं सकती,
मौत की घड़ी कभी टल नहीं सकती।
लूट कर दौलत भले ही जमा कर लो,
पर पाप की कमाई कभी फल नहीं सकती।।

आसमानों को जमीनों से मिलाने वाले,
झूठे होते हैं ये तकदीर बताने वाले।
अब तो मर जाता है रिश्ता ही बुरे वक्तों पर,
पहले मर जाते थे रिश्ते को निभाने वाले।।

कभी तो खोद कर देखो क़ब्र अपने जिस्म की;
मिलेंगी ख़्वाहिशें जिन्हें तुम अंदर मार देते हो...!

परत-दर-परत मेरा दर्द ना कुरेदो, थक जाओगे। 
हर परत में मेरा तजुर्बा मेरी उम्र से बड़ा पाओगे।।

करता नहीं है ख्याल मेरा इस ख्याल से,
तंग आ गया अगर तूं मेरी देखभाल से।
चल मेरे साथ और तबियत की फ़िक्र छोड़,
दो मिल दूर है मेरा घर अस्पताल से।।

अगली बार आना तो हाथ ना मिलाना,
तुम थाम नहीं पाओगे हम छोड़ नहीं पाएंगे।

मजबूरियों के नाम से सब छोड़ना पड़ा,
 दिल तोड़ना कठिन था मगर तोड़ना पड़ा।
मेरी पसंद और थी सबकी पसंद और,
इतनी जरा सी बात पर घर छोड़ना पड़ा।।

ज़हर के काबिल भी ना थे कुछ लोग,
अफ़सोस हम उन्हें चाय पिलाते रहे।

कोई इतना अमीर नहीं कि पुराना 
वक्त खरीद सके, कोई इतना गरीब नहीं
 कि आने वाला वक्त ना बदल सके।।

तन्हाई मेरी किसी को समझ ही नहीं आई,
मुझे हथियाने में लगे रहे सब तेरे जाने के बाद।

ख़ामोशी गलत फैसला कर देगी,
बोलिए वरना मसला हो जाएगा।

खुदा ने यह सिफ़त दुनिया के हर औरत को बख्शी है, कि वो पागल भी हो जाए तो बेटे याद रहते हैं।

ज्यों ज्यों सूरज की ओर बढ़ता गया,
उतना ही वो दूर होता गया।
वो डर कर भाग रहा है मुझसे,
इसी अहंकार में मैं चूर होता गया।।

अपनी लिक्खी हुई तकदीर पर हंस लेते हैं,
दिल के जज्बात को जंजीर से कस लेते हैं।
ये तो मेरा तजुर्बा है कि वक्त आने पर,
सांप तो सांप है पर इंसान भी डंस लेते हैं।।

रक्खा है बाजुओं पर सदा अपने ऐतबार,
ताकत किसी का देखकर सयदा नहीं हुए।
मक़्सद है जिंदगी का हमारी तो जितना,
हम हारने के वास्ते पैदा नहीं हुए।।

इश्क के खेल की हर चाल मुबारक हो,
बेवफा तुझको ये मेरा हाल मुबारक हो।
मुझको बर्बाद कर जाने वाले तुझको तेरा,
नया यार मुबारक हो नया साल मुबारक हो।।
HAPPY NEW YEAR 2025 ADVANCE

दिल के अरमानों को जलाकर राख कर देगी,
तेरी जिंदगी को भी एक दिन ख़ाक कर देगी।
ये रात-रात भर जागकर जिससे बातें करता है दोस्त,
एक दिन ए नागिन तुझे बर्बाद कर देगी।।

काश उसका कहीं जिया ना लगे,
और उसको भी कारण का कुछ पता ना लगे।
और उसी के ऐब सुनाना है उसी को,
इस कदर की उसे कुछ बुरा भी ना लगे।।

सामने गैर के घुटने भी टिका सकता है,
ऐन मौके पर वो पीठ भी दिखा सकता है।
अब हमें करना है दस्तार बचाने का सफ़र,
जान जिसे प्यारी है वो जा सकता है।।

कहीं मेरा दिल सफेद रंग का तो नहीं, 
जो भी दाग लगता है उतरता ही नहीं।

जहां तेरी याद ना आए वो तन्हाई किस काम की,
बिगड़े रिश्ते ना बना दे वो खुदाई किस काम की।
बेसक हमें जाना है अपनी मंजिल तक, मगर
जहां से अपने ना दिखाई दें वो ऊंचाई किस काम की।।

उसके दिल में सुई की तरह खटकते रह जाओगे,
दर-बदर पागलों की तरह भटकते रह जाओगे,
वो दुल्हन बन किसी अफसर संग निकल लेगी दोस्त,
तुम कमरे में किसी पंखे से लटकते रह जाओगे।।

भला कब एक जैसी हर किसी की बात होती है,
हर एक इंसान की अपनी अलग औकात होती है।
किसी के बोलते ही फूल झड़ने लगते है, तो 
किसी के बोलते ही ज़हर की बरसात होती है।।

कपड़े फट जाते हैं और बाल बिगड़ जाते हैं,
अच्छे अच्छों के यहां हाल बिगड़ जाते हैं।
कि हसीन के चक्कर में जो पड़ गया है तू,
ये वो चक्कर है कि कई साल बिगड़ जाते हैं।।

बागवान की गुलाब से दोस्ती थी,
मतलब उसे किसी नायाब से दोस्ती थी।
सबके हिसाब से हममें प्यार था,
बस उसके हिसाब से हमसे दोस्ती थी।।

"तलब भी उसी की है.. नशा भी उसी का है..
उसे सब ख़बर है... फिर भी वो बेख़बर है"..

मेरा बस नहीं चलता मैं बातें छोड़ दूँ करनी
मैं ख्वाबों को ज़हर दे दूँ, मैं आँखें नोच लूँ अपनी!!

रेल की पटरी की तरह हैं हमारे रास्ते,
साथ चलेंगे मगर मिलेंगे नहीं।
फिर भी उम्मीद यही होगी कि कहीं एक मोड़ पर,
हम फिर साथ चलेंगे जैसे कभी बिछड़े ही नहीं।।

एक रोज मार ही देगा मेरा गुजरा हुआ कल,
अपने ही गुनाहों का बोझ अब नहीं उठाया जाता।

कर रहे थे महफ़िल में वफाओं की बात,
हमने जैसे ही जूता उतारा सब चुप हो गए।

मोहब्बत में पड़ गए हो और इज्ज़त भी चाहते हो!
यार ग़ालिब तुम अभी बड़े नादान हो,
जहर भी खाना है और जिंदगी भी चाहते हो।

हमारे साथ बचपन से ही ऐसा होता है। जब जब पैसा जमा किए मनपसंद का खिलौना बिक गया।

जवानी की अकड़ में तेज खाकर बात करता हो,
बुढ़ापे को सदा नीचा दिखाकर बात करता हो।
खुदाया छिन ले उस शख्स के आंखों से रोशनी,
जो अपने बाप को आंखें दिखाकर बात करता हो।।

किसी का होना तो लाखों का ख़्वाब होता है,
पर इसमें कोई कोई कामयाब होता है।
और खराब होती है नियत अगर मैं कुछ न कहूं,
अगर कुछ कहूं तो फिर ताल्लुक खराब होता है।।

हर ऐब गरीबी से जुड़ा है। दौलत दलालों को भी ईमानदार बना देती है।।

सामने हो मंजिल तो रास्ता मत मोड़ना।
जो भी हो मन में वह सपना मत तोड़ना।।
हर कदम पर भले मिलें मुश्किलें आपको।
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना।।

गुनाहों का हिसाब मुझसे मत मांग मेरे मालिक!
कलम तो तेरी ही चली थी मेरी तकदीर लिखने में।

तेरे जाने के बाद क्या कुछ नहीं हुआ।
तुझे क्या लगा यार; मुझे दुख नहीं हुआ।।

कुर्सी है तुम्हारा कोई जनाजा तो नहीं है,
कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते।

बड़ा बारीक नुक्ता है अगर समझ पाओ तो।
सुकरात जहर ग़र ना पीता तो भी मर जाता।।

पांव के लड़खड़ाने पर नजर तो सबकी है।
सिर पर कितना बोझ है कोई नहीं देखता।।

उजड़ गया वो रिश्ता दुबारा नहीं बसेगा। तुझे माफ
तो कर देता, पर तूं सांप है, दोबारा डसेगा।।

प्रश्नपत्र सी है जिंदगी जस की तस स्वीकार्य,
कुछ भी वैकल्पिक नहीं सभी प्रश्न अनिवार्य।

Motivational images

कोई ठुकरा दे तो हंस के जी लेना दोस्त !
मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नहीं होती।

ख़ामोश रहूं तो मुश्किल है,
कह दूं तो शिकायत होती है।

एक जाहिल के साथ तख्त पर बैठने से तो अच्छा है, किसी ज्ञानी के साथ फर्श पर बैठना।

ऐ वक्त कभी फिर से वो जमाने लाओ,
हमसे मिलने वही लोग पुराने लाओ।

नहीं बदल सकते हम खुद को औरों के हिसाब से,
लिबास तो हमें भी दिया है खुदा ने अपने हिसाब से।

नजर का कोई ताल्लुक नहीं है ख्वाब के साथ,
जब जब उसको देखा ऐनक उतार ली हमने।।

गलती मानने के लिए बहादुर होना पड़ता है,
और बहस करने के लिए बदतमीज।

ना किसी की बुरी नज़र, ना किसी का मुंह काला;
होगा वही जो चाहेगा ऊपर वाला।।

मजबूत तरीन होते हैं वो रिश्ते, 
जहां ऐब गिने नहीं छुपाए जाते हैं।

बिछाकर जुल्फ गालों पर सितम आबाद कर डाला, हसिनाओं ने जिसे चाहा उसे बर्बाद कर डाला।।

इतना तो असर होगा हमारी यादों का, हमारे ना होने पर भी तुम याद करके मुस्कुराओगे।

जिसको अपना जान माना, इज्जत दी, उसको ऐसे बदनाम थोड़ी ना कर देंगे। वो चाहे जिसपर दिल लुटाए, बस इतनी सी बात पर उसका नुकसान थोड़ी ना कर देंगे।। वो गलत भी है तो बैठा है न वो मालिक हिसाब करने, वो ऐसा है वैसा है, यह सब कहकर अपनी जुबान खराब थोड़ी ना कर देंगे।।

कोई नहीं है हमारा यह सोचकर नहीं जाते, अकेलेपन और तन्हाई से बिछड़कर नहीं जाते। बेरोज़गारी का ताना देकर जिन्हें निकाला गया था घर से, वो बेटे त्यौहारों पर भी घर नहीं जाते।।

कि लाख कसम खाई मगर एकर विश्वास ना बन पईबा, रिचार्ज करावत करावत गरीब हो जईबा मगर एकर खास ना बन पईबा। और तोहरे सामने पढ़के ई ANM-GNM कर लेई, और तू एकरे प्यार के चक्कर में हाईस्कूल पास ना कर पईबा।।

जो सीधा दिल को चीर दे बात ऐसी भी बोल दूं, जो दिल में छुपा रखे हैं राज सारे वो खोल दूं। मुझको नाकाम आवारा कहकर छोड़ने वाली लड़की, मैं चाहूं तो तेरे सौहर को नोटों से तौल दूं।।

कि जितना कम दुनिया से वास्ता होगा, 
उतना ही खूबसूरत जिंदगी का रास्ता होगा।

पूछ कर मेरा पती वक्त ज़ाया ना करो,
मैं तो बंजारा हूं ना जाने किधर जाऊंगा।।

तुम्हें मदद के लिए जब दुहाई देने लगा,
तुम्हारी आंख में क्या था दिखाई देने लगा।
चला था जिक्र मेरी खामियों का महफिल में,
जो लोग बहरे थे उनको भी सुनाई देने लगा।।

मेरे खिलाफ तो अदालत भी था जमाना भी,
मुझे तो जुर्म बताना भी था और छुपाना भी।
और अबकी बार तो ऐसे कमान खींची है,
कि तीर ले उड़ा शाना भी निशाना भी।।

महफ़िल में हंसना मेरा मिज़ाज बन गया,
तन्हाई में रोना एक राज बन गया।
दिल के दर्द को चेहरे से ज़ाहिर ना होने दिया,
यही मेरे जीने का अंदाज बन गया।।

गलतियां भी होंगी और गलत भी समझा जाएगा, यह जिंदगी है जनाब, यहां तारीफें भी होंगी और ज़लील भी किया जाएगा।

मेरे लुटने तक मेरे मिटने तक, वो सितम पर सितम सिर्फ ढाती रही। मैं तड़पता रहा उसकी चाहत के खातिर, और गैरों की बाहों में मुस्कुराती रही।।

हम मेहमान नहीं रौनक-ए-महफ़िल, मुद्दतों याद रखोगे कि जिंदगी में कोई आया था।

भिन्न - भिन्न किरदार मेरे, मैं..
     बदनसीबी और प्यार का मारा हूं।
कोई कहता है शायर मुझको तो
     किसी कि नज़र में आवारा हूं..।।

वो पूरी की पूरी दुनिया थी, जो मुझे ताउम्र ज़हर पिलाती रही। ईश्वरीय कार्य करने में संलग्न, मुझे नीलकंठ बनाती रही।।

वो एक पूरा खुद में शहर लिए बैठा है, वो एक शख्स मेरे लिए अपने अंदर ज़हर लिए बैठा है।

नाराज तो औरतें हुआ करती हैं, मर्द तो मुस्कुराकर महफ़िल छोड़ दिया करते हैं।

तरसे जो बरसों एक गुलाब की खातिर,
कब्र पर तो गुल - दस्ते हजार मिले।
जीते जी तो एक यार मिल ना सका,
सांसें थम गयी तो पूरे जहां में दिलदार मिले।।

वापस ले आया डाकिया चिट्ठी मेरी,
बोला; पता तो वही है पर लोग बदल गए।

फासला भी जरूरी था चिराग रोशन करते वक्त,
यह तजुर्बा हासिल हुआ जब हाथ जल गया।

कुछ देर बैठ गया मैं रईसों की महफ़िल में,
ऊंचे ऊंचे ख्वाबों ने तो चाल चलन बदल दिया।

पढ़ लिखकर खामोश हो तो कलम को तोड़ दो, ग़र हिन्दुत्व के लिए एक शब्द ना लिख सको तो सोशल मीडिया छोड़ दो।

सुना है यहांँ शायर बहुत है कोई,
हमें भी सुनाओ हम घायल बहुत हैं।

किस्से तो मोहब्बत के हमारे भी थे !!
पर अधूरी कहानी सुनता कौन है !!

मोहब्बत को दफा किया हमने,
अपनी कहानी में खुद को बेवफा किया हमने।
रूह कांप जाती थी जिनके दूर जाने के ख्याल से,
उनको हंसकर अलविदा किया हमने ....!!!

उन्हें गुरूर है क्योंकि उनका वक्त बोल रहा है
हमें यकीन है हमारा सब्र बोलेगा ......!!

उससे टकराकर मर गयी तितली,
किसी ने दीवार पर जो फूल बना रक्खा था।

वो अजनबी ही रहे तो अच्छा है, सुना है अहमियत खो जाती है अक्सर मुलाकात के बाद।

उन्होंने हमें देखकर जब मुंह मोड़ लिया,
तो तसल्ली हुई चलो पहचानते तो हैं।

चलेगा मुकदमा आसमान में सभी आशिकों पे,
जिसे देखो अपने महबूब को चांद जो बताता है।

आज से हम बदलेंगे रास्ता ऐ जिंदगी,
राब्ता सबसे होगा पर वास्ता किसी से नहीं।

इंसान की सोच ही उसे बादशाह बनाती है।
डिग्रियां हर किसी के पास होना जरूरी तो नहीं।।

सजा न दे मुझे बेकसूर हूं मैं,
थाम ले मुझको गमों से चूर हूं मैं।
तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझे,
और लोग कहते हैं कि बहुत मगरूर हूं मैं।।

तुझसे नाराज़ होने पर जताएंगे नहीं,
हम तेरे शहर आएंगे पर बताएंगे नहीं।

नींद में भी गिरते हैं मेरे आंखों से आंसू,
और तुम ख्वाबों में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो।

तबियत क्या बिगड़ी मेरी लोगों ने नम्बर ले लेकर काल लगाया, और जिसका नम्बर मुझे मुंह जुबानी याद था एक उसी का काल नहीं आया।

बुरा यह नहीं लगा कि तुम्हें अजीज कोई और है,
बुरा तब लगा जब हम नजरअंदाज किए गए।

ओ मेरे सुख धीरे-धीरे गा अपना मधुर राग।
ऊंचे स्वर में सोयी पीड़ा जावे कहीं ना जाग।।

भूख से मुरझाए चेहरे घर में कब तक देखता,
फाड़कर डिग्री मुझे मजदूर होना पड़ा।।

Motivational status image
Motivational status

फूलों से फूलों का हाल पूछते हो,
मगर काटों को हर बार क्यों छोड़ देते हो तुम,
 हम हर बार तो तुम्हें मुस्कुराकर ही देखते हैं,
हर बार हमारा दिल क्यों तोड़ देते हो तुम?

इश्क के अलावा कई और भी गम हैं जमाने में,
उम्र गुजर जा रही सरकारी नौकरी पाने में ।

Motivational status image

जुबान खराब नहीं विचार कड़क हैं,
रंगों में नहीं जनाब संस्कारों में फर्क है।

अजीब मुकाम से गुजरा है काफिला मेरा,
सुकून ढूँढने चले थे नींद गवां बैठे।

Life status image

सच्ची है मोहब्बत मेरी चाहे आजमाकर देख लो,
यकीं नहीं तो मुझपर जुल्म ढ़ा कर देख लो।
बदलेगा नहीं मेरे मोहब्बत का रंग कभी भी,
चाहे जितनी बार हो दिल दुखा कर देख लो।।

life status shayari

फैक्ट्री गोदाम कोठी मिल मशीनें बिक गयी,
जेब कॉलर बिक गयी और आस्तीनें बिक गयी।
खाली बोतल बेचने वालों ने ले ली जायदाद,
और पीने वालों की तो जमीनें बिक गयी।।

सूखे पत्तों की तरह बिखरे हुए थे हम, 
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए।

संभल के बसाएं आंखों में किसी को, 
जो गहराईयों को नापते हैं छलकते भी वही हैं।

ग़र सौ बार उतरेगा केचुली अपनी, 
जो सांप से पैदा है वो सपोला ही रहेगा।
और दौलत से फक़त हो सकती है जेब ही भारी, 
ग़र हल्का है खून तो हल्का ही रहेगा।।

किसी को धोखा देकर यह ना सोचो कि वह कितना बेवकूफ है, बल्कि यह सोचो कि उसे तुम पर कितना भरोसा था।

मेरी सांसों में समाया भी बहुत लगता है, 
और वही शख्स पराया भी बहुत रहता है। 
और उससे मिलने की तमन्ना भी बहुत है,
लेकिन आने जाने का किराया भी बहुत लगता है।।

हमारे खातिर तुम कुछ कर ना सके यह गम ना करना, हमारे बारे में आपने सोचा बस यही काफी है।

किसी भी सूरत किसी रंग में जीत लेता है, 
मैं उस ल ड़की को किसी ढंग में जीत लेता।
अगर वो होती किसी रियासत की शहजादी, 
मैं तलवा र उठाता और उसे जंग में जीत लेता।।

पैसा कुछ नहीं होता, ऐसा कहने के लिए भी प्राय: बहुत पैसा होना चाहिए।

और तेरे प्यार पर लानत तेरे ऐतबार पर लानत,
मैने जो किया उस इन्तिज़ार पर लानत। और 
दुनिया में होते हैं एक शक्ल के कई लोग, पर
तेरी फितरत के जैसे उन छिनार पर लानत।।

शुरुआत में ख्वाब तुमको प्यारे-प्यारे दिखाएगी, 
उसके बाद तुमको फिर अपने रंग सारे दिखाएगी। 
मोहब्बत में जिसको तुम अपना चांद बता रहे हो दोस्त, 
एक दिन वो लड़की तुमको दिन में तारे दिखाएगी।।

हर तरफ घात में बैठे हैं यहां दुशासन, 
वीर अर्जुन जैसा लड़ाईया नहीं आने वाला। 
खुद तुम्हें दुर्गा के अवतार में ढ़लना होगा, 
घोर कलियुग है कन्हैया नहीं आने वाला।।

दुश्मन मेरी 'शिकस्त' पर मुंह खोलकर हंसें।
और दोस्त अपने 'जिस्म' के अंदर उछल पड़े।।

यह जो बुराइयां दिखती है मुझमें, यकीन 
मानो बहुत सी अच्छाईयों के बाद आयी हैं।

motivational quotes images

समझ लेते थे पहले लोग अक्सर दिल की बातें भी,
मगर अब बोलने पर भी सुनाई क्यों नहीं देता ।
और सभी करते हैं दावे यूं तो अपनेपन की, पर
किसी रिश्ते में अपनापन दिखाई क्यों नहीं देता ।।

Motivation status

दिल के काले मिले और जहन के नापाक मिले,
मैनें चाहे थे समझदार वो चालाक मिले।
और दुश्मनों का तो भला जिक्र करूं क्या,
दोस्त भी तो मुझको दुश्मनों से खतरनाक मिले।।

life status shayari

कैरियर की चिंता भी अजीब होती है यार, 
हंसते हुए चेहरे से रौनक छीन लेती है। 

हाथ में पकड़े मोबाइल की अहमियत, 
पास में बैठे इंसान से ज्यादा हो चुकी है। 

जागे वो हैं तो सोए हम भी नहीं हैं, 
गलत हम हैं तो दूध का धुला कोई भी नहीं। 

इज्जत मैटर करती है जनाब वरना,
फालोवर्स तो _____________ के भी होते हैं। 

खैरात में दे आया हूं जीती हुई बाजी, 
दुनिया ये समझती है कि हार गया हूं मैं।

उम्र को हराना है तो शौक जिंदा रखिए, 
जिंदगी का क्या आज है तो कल नहीं। 

हम तो पहले से ही बदनाम है जनाब, 
फ़िक्र वो करें जो दूध से धुले हैं।

कर्म ध्यान से कीजिए जनाब ! 
ना किसी की दुआ खाली जाती है ना बद्दुआ। 

उठना बैठना साथ नहीं हो रहा, इसका मतलब; 
ये नहीं कि मैं तुम्हें भूल गया मेरे दोस्त।

कुछ.. लोग.. तो; कहेंगे...,
वरना.... जिंदा.. कैसे रहेंगे..। 

Status images motivational

घोलिए  जहर ना ज्यादा भी; सोचिए, 
ग़र खुद पीना, पड़ गया तो फिर।

Status images motivational

परिणाम तो चाहे जो भी हो, पर प्रयास हमेशा लाजवाब होना चाहिए।

Status images motivational

झूठ बोलने के लिए जुबां चाहिए, 
पर सच बोलने के लिए आंखे ही काफी हैं।

Status images motivational

जीवन में जितनी संतुष्टता है उतनी ही खुशी है,
और जितनी खुशी है उतना ही हल्कापन है।

Status images motivational

खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में।
मैं मगन हूं भोलेनाथ तेरी ही भक्ति में।।

Status images

मुझे बहस से नफरत है क्योंकि मुझे पता है कि अगर मैंने अपना मुंह खोला, तो मैं नियंत्रण खो दूंगा।

HEART TOUCHING SHAYARI

आखिर तुम भी उस आइने की तरह ही निकले, जो भी सामने आया, उसी के हो गए।

HEART TOUCHING SHAYARI

बहुत संभालकर रक्खा था इस दिल को जमाने से,
लगता है यह चोरी हो जाएगा आपके मुस्कुराने से।

attitude shayari status

तुम्हीं से सीख रहा हूं हुनर नजर अंदाजगी का,
जो तुम पर आजमाऊं तो मतलबी ना समझना।

attitude shayari status

शौक नहीं था मैडम तुमसे इश्क करने का,
लेकिन इशारा भी तो तूने ही किया था।

attitude shayari status

भरोसा उठ गया प्यार के नाम से, साली;
अपनी भी रानी किसी और की दिवानी निकली।

attitude shayari status

ये चंद मयखाने ही हैं जो दर्द से मरने नहीं देते।
वरना कई इश्क के मारे खुदकुशी कर लेते।।

attitude shayari status

गजब की धूप है मेरे शहर में फिर भी,
लोग धूप से नहीं बल्कि मुझसे जल रहे हैं।

Motivational status

यूं ना खींच मुझे अपनी तरफ बेबस करके, ऐसा 
ना हो खुद से बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले।

Motivational status

कसूर तो इन निगाहों का था,
 जो चुपके से दीदार कर बैठी।
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी, 
कम्बख़त जुबान ही इजहार कर बैठी।।

Motivational status image

जिंदगी सुंदर है पर जीना नहीं आता।
हर चीज में नशा है पर पीना नहीं आता।।
सब मेरे बगैर जी तो सकते हैं लेकिन,
मुझे ही किसी के बगैर जीना नहीं आता।।

Motivational status image

हम भी तुम्हारी हर चाल से वाकिफ हैं मोहतरमा।
जिंदगी का एक हिस्सा जो हरामियों में गुजारा है।। 

सही हो कर भी गलत होना आसान लगा मुझे,
क्योंकि खुद को साबित करना कठिन लगा मुझे।

Motivational status

अगली बार जब कोई पूछेगा मोहब्बत है तुमसे।
तब तो हम यही पूछेंगे की कब तक चलेगी।।

बहुत ही LOYAL बनती थी ओ,
अपने हर
X की इच्छा पूरी करती थी।

Attitude status image

ताल्लुक बरकरार रखना हो तो अच्छाई बखान करो, ताल्लुक खत्म करना हो तो सच्चाई बयान कर दो।

छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं।

दिल का दर्द सुनाएं तो किसको सुनाएं,
जो दिल के करीब हैं वो अनजान बहुत हैं।।

लोग बुरे नहीं हैं "महोदय__"
आप हद से ज्यादा अच्छे हैं।

बिना खोए कुछ नहीं मिलता ऐ दोस्त,
जन्नत भी तो जान मांगती है।

रूखसत-ए-यार का मंजर भी क्या मंजर था,
हमने खुद को खुद से बिछड़ते हुए देखा।

मर्द ने जब जब क़लम उठाई,
औरत को खूबसूरत, चांद और बेदाग लिखा।
औरत ने जब जब कलम उठाई,
मर्द को झूठा, बेवफा और मक्कार लिखा।।

यह खुदगर्जियों का दौर है, 
बचपन की कोई कहानी नहीं।
दिलों में अब नफ़रत भरते हैं लोग,
पक्षियों के लिए घड़ों में पानी नहीं।।

जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले।
हम तो आज भी वही हैं जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज्बात बदल डाले।।

ध्यान से पक्षियों को देते हो दाना पानी,
ग़र इतने अच्छे हो तो रिहा क्यों नहीं करते।

थोड़ा महंगा पड़ा औरों के लिए जिंदगी जीना,
उम्र खर्च भी हुई, कुछ हाथ भी नहीं लगा।

लौट कर नहीं आएंगे अब तेरी जिंदगी में,
शौक से रखो सिलसिला मुझे नजरअंदाज करने का।

केमेस्ट्री पढ़कर भी लोग नहीं समझते कि,
जब नया बांड बनता है तो पुराना टूट जाता है।

रवैया बहुत खराब है अभी मेरे हालातों का,
लोग जल्द बुरा मान जाते हैं हमारी बातों का।

क्या खाक तरक्की की है इस दुनिया ने,
इश्क के मरीज तो आज भी बे-इलाज हैं।

मैंने भगवान से शक्ति मांगी, 
उन्होंने मुझे मुश्किल हालात में डाल दिया।

आज ना सही तो कल किया,
पर आलसियों ने तो बस कल - कल किया।

आजमाना अपनी यारी को पतझड़ में मेरे दोस्त,
सावन में तो हर पत्ता हरा नजर आता है।

दुखों में लिपटे हुए लोग,
दुआएं बड़ी कमाल की देते हैं।

अगर तेरी खामोशी एक मजबूरी है,
तो रहने दे इश्क भी कौन सा जरूरी है।

जिस पर बीतती है उसी को पता होता है, 
कि टेंशन भी क्या गजब की चीज होती है।

ना कोई खुशी ना ही है कोई गम,
जिस तरफ ले जा रही जिंदगी, उधर जा रहे हम।

मैं किसी से नाराज़ नहीं हूं बस परेशान हूं खुद से,
मुझसे मेरे ही जिंदगी के मसले नहीं सुलझ रहे।

याद है टीचर कहा करती थी,
खाना खाना तो नहीं भूलते होगे।
अब उन्हें कोई जाकर बताएं,
हां ! अब खाना खाना भी भूल जाता हूं।।

यादें बनकर जो तुम साथ रहते हो मेरे,
इस एहसान के लिए सौ बार शुक्रिया।।

दोस्त भी जरूरी हैं जिंदगी की भीड़ में,
बिखर जाने पर महबूब समेटने नहीं आते।

इच्छाओं की सड़क तो बहुत दूर तक जाती है,
बेहतर है कि हम जरूरतों की गली में मुड़ जाएं।

रातों में नींद नहीं आती ठीक से खाया भी नहीं जाता,
दिल में बहुत कुछ है मगर बताया भी नहीं जाता।

उतार कर फेंक दी उसने तोहफे में मिली वो पायल,
उसे डर था कि छनकेगी तो याद जरूर आऊंगा।

जाते जाते वह बात ही कुछ ऐसी बोली की फिर,
मुझे अपनी ही पसंद से नफरत हो गयी।

सताया ना कर इस बदनसीब इंसान को ऐ जिंदगी,
जिसको लोग चाहते तो है मगर जरूरत पड़ने पर।

मुफ्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर,
बदले में जिंदगी की हर खुशी तबाह की है।

Motivation

मुलाकात जरूरी है अगर रिश्ते निभाने हो,
लगाकर भूल जाने से पौधा भी सूख जाता है।

वही ताज है, वही तख़्त है, 
वही ज़हर है वही जाम है।
ये वही ख़ुदा की ज़मीन है,
ये वही बुतों का निज़ाम है।।
बड़े शौक़ से मिरा घर जला पर, 
कोई आँच तुझ पे न आएगी।
ये ज़बाँ किसी ने ख़रीद ली 
ये क़लम किसी का ग़ुलाम है।। 

तरस कर मिलने वाली चीज ___ मुर्शद!
अक्सर बाद में नफ़रत के काबिल होती है।

यही तो जिंदगी है दोस्त,
जीना सिखाए बिना ___ मरने नहीं देती।

सुबह से शाम हो गई लड़ते लड़ते, और 
टापिक यह तो कि तुम बात क्यों नहीं करते।

खुद की ही तलाश में हूं आजकल मैं तो,
मुझे आवारा कहने वाले तेरी बातों में दम था।

अपना तो वो है जो किसी और के लिए 
तुम्हें कभी नजरअंदाज ना करें।

उबलते वक्त तो पानी सोचता होगा जरूर,
अगर बर्तन ना होता तो बताता आग को।

बर्फ का वो शरीफ टुकड़ा जाम में क्या गिरा, बदनाम हो गया। देता जब-तक अपनी सफाई, 
वो खुद श+राब हो गया।।

औकात नहीं थी जमाने में जो मेरी कीमत लगा सके ग़ालिब। कम्बख़त इश्क में क्या गिरे, 
मुफ्त में नीलाम हो गए।।

कल तक सभी के साथ बड़ा 'मेल जोल' था,
बिगड़ा जो वक्त आज 'बे मेल' हो गए।
हर इम्तिहान पास किया जिंदगी का पर,
रिश्तों में तुम्हें परखने में हम 'फेल' हो गए।।

आपको दिल दिया है हमने नेक समझकर,
कहीं खा मत जाना आप उसे केक समझकर।

गिरा दे जितना पानी तेरे पास है ऐ बादल,
ये प्यास तो चु __ने से जाएगी तेरे बरसने से नहीं।

फकिराना तबियत है, मिले तो बांट देते हैं।
हमसे मुस्कुराहटों की जमाखोरी नहीं होती।।

फरमाइशें सिर्फ घर पर ही चलती थी साहब!
जब खुद बनाने लगे तो दाल भात भी खाने लगे।

सुना है जिंदगी इम्तिहान लेती है,
यहां तो इम्तिहान ने पूरी जिंदगी ले ली।

अच्छा आदमी तो वो भी है,
जिसका दोस्त और नौकर पुराने हैं।

शहर में रहकर भी तुमको गांव याद आएगा,
पुराने उन साथियों का साथ याद आएगा।
रोटियां जब खाएगा तो मां महसूस होगी,
सुबह काम पर जाएगा तो बाप याद आएगा।।

मुसीबत में बुजुर्गों के दिलासे काम आते हैं,
अगर सेनापति टूटे तो लस्कर टूट जाता है।
मेरा दुश्मन परेशां है मेरी मां की दुआओं से,
वो जब भी वार करता है तो खंजर टूट जाता है।

दौलत भीख मांगने पर भी मिल जाती है,
लेकिन इज्जत तो कमानी पड़ती है।।

मेरे बच्चों मुझे दिल खोल के तुम खर्च करो,
मैं अकेला ही कमानें के लिए काफी हूं।।

कुछ अलग करना है तो वफ़ा करो दोस्त,
मजबूरी के नाम से बेवफ़ाई तो सभी करते हैं।

हारता वो है जो शिकायतें बार बार करता है,
जीतता वो है जो कोशिश हजार करता है।

कबीरा कुआं एक है पानी भरें अनेक,
बर्तन में ही भेद है, पानी सब में एक।

शामे गम बांटने को शहर में कोई नहीं है,
कटती है तन्हा वक्त काटने को कोई नहीं है।
जह़न में ख्वाब है और जिंदगी पहेली है,
दिन में काम करता हूं और रात अकेली है।

असली खेल वहीं से शुरू होगा, 
जहां आपको लगे कि सब खत्म हो चुका है।

हुस्न खुदा ने दिया, आशिक हम हो गए; 
वो नसीब किसी और की थी बर्बाद हम हो गए।

14 comments

  1. Udit Kumar
    Wow! Very beautiful and Interesting shayari. Top heart touching shayari give here. Thank you!
    1. MR. SANDHATA
      MR. SANDHATA
      Thank you so much dear reader!
  2. Anonymous
    Logo kay filling say acha connect hai ye sayari nice very lovely 🌹🥰🥰❤️❤️😘🫣
    1. MR. SANDHATA
      MR. SANDHATA
      धन्यवाद भाई, आपके पास भी कोई शायरी हो तो कमेंट में दे सकते हैं! ✨✅
  3. Sushil Prajapati
    "आपकी लेखनी सच में कमाल करती है, ऐसी खूबसूरत शायरी बहुत कम पढ़ने को मिलती है!"😍❣️
    1. MR. SANDHATA
      MR. SANDHATA
      Thank you so much bhai! 👍💞
  4. Best Shayari Reader
    उड़ने दो रंग इस बेरंग ज़िंदगी में
    एक त्यौहार ही तो हैं जो हमें रंगीन बनाते हैं...❣️❣️❣️❣️👍👍
    भाई आप भी बहुत अच्छे-अच्छे शायरी लिख रहे हो हम लोगों का पूरा सपोर्ट है आपको और आपकी बेवसाइट बहुत ही शानदार और आकर्षक है। हमने तो एप भी डाउनलोड करके रखा है और प्ले स्टोर पर भी रेटिंग दिया है । विजिटर्स भाई लोग आप लोग भी कमेंट करे, एप डाउनलोड करें और रेटिंग देकर इस शायरी लिखने वाले भाई का सपोर्ट करो
    1. MR. SANDHATA
      MR. SANDHATA
      Thank you, thank you so much! Please also share with your friends. 💕🙋
  5. Ashis
    हिचकियों   में   वफ़ा  ढूंढ   रहा   था,कमबख्त गुम हो गई दो घूट पानी से। LOVE WITH - READ SHAYARI
    Very nice 👍👍👏👏
    1. MR. SANDHATA
      MR. SANDHATA
      Thank you so much for giving your feedback! I am doing daily for make it more useful.
  6. Avinash
    Bahut jabardast shayari collection hai es par bhai, aaj tak hamne aisa behatrin shayari app nahi dekha. ❣️
    Ek shayari mere taraf se 💞 👇
    बड़े घरों में रही है बहुत ज़माने तक,
    "ख़ुशी" का जी नहीं लगता किसी ग़रीब-ख़ाने में।
    1. MR. SANDHATA
      MR. SANDHATA
      Thank you bro! Your shayari is very emotional. 💞
  7. Sushama
    भाई आप बहुत ही सुन्दर और सार्थक शायरी लिखते हो
    हमारा पूरा सपोर्ट रहेगा आपकों
  8. Meera
    आपकी शायरियां पढ़कर बहुत अच्छा लगा, मन को शांति पहुंची। एक शायरी मेरी तरफ से --
    हमें दुनिया के तानों पर कभी गुस्सा नहीं आता।
    नदी के तह में जाकर सारे पत्थर बैठ जाते हैं।।
IF YOU HAVE ANY SHAYARI OR YOUR FEEDBACK THEN PLEASE COMMENT.