दुष्यंत कुमार: नाव जर्जर ही सही लहरों से टकराती तो है

दुष्यंत कुमार: इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है, नाव जर्जर ही सही लहरों से टकराती तो है।

दुष्यंत कुमार: नाव जर्जर ही सही

इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है,
नाव जर्जर ही सही लहरों से टकराती तो है।

dushyant kumar kavita

एक चिंगारी कहीं से ढूँढ लाओ दोस्तों,
इस दिये में तेल से भीगी हुई बाती तो है।

एक खंडर के हृदय सी एक जंगली फूल सी,
आदमी की पीर गूँगी ही सही गाती तो है।

एक चादर साँझ ने सारे नगर पर डाल दी,
ये अँधेरे की सड़क उस भोर तक जाती तो है।

निर्वचन मैदान में तेटी हुई है जो नदी,
पत्थरों से ओट में जो जा के बतियाती तो है
 

दुख नहीं कोई कि अब उपलब्धियों के नाम पर, 
और कुछ हो या न हो आकाश सी छाती तो है।

लेखक: दुष्यंत कुमार

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY SHAYARI OR YOUR FEEDBACK THEN PLEASE COMMENT.