होली की शुभकामनाएं शायरी
Happy Holi Wishing Shayari 2025
रंगों का बहार आया है,
खुशियों का सौगात लाया है,
रंग दो सबको प्यार के रंग में,
होली की शुभ त्यौहार आया है!
मेरे ज़ख्म मेरे दिल के छालों पर रंग लगाएगा।
कोई तो उसके रेशमी बालों पर रंग लगाएगा।।
ना जाने किसके साथ मनाएगी वह होली..?
ना जाने कौन उस बेवफा के गालों पे रंग लगाएगा।।
गुलाल की खुशबू, पिचकारी की धार,
रंगों की बौछार, मिठाइयों की मिठास,
सबके जीवन में लाए खुशियां अपार,
बधाई हो आप सभी को होली का त्यौहार!
HAPPY HOLI TO ALL 2025
बेकरार है दिल तो अब बेकरार ही रहेगा।
मेरा इश्क तेरे रंग का तलबगार रहेगा।।
हाथों में गुलाल लेकर लौट आना तुम।
होली के दिन मेरी आंखों को तेरा इंतज़ार रहेगा।।
रंगों में घुली खुशबू है प्यार की,
होली में महक है यारों के यार की,
दिल खोल के रंग दो हर अपनों को,
यही तो पहचान है इस त्यौहार की!
चलो इस होली पर सबको रंग दें,
नफरत के हर दाग को संग दें,
खुशियों की बौछार में डूब जाएं,
होली के रंगों संग जीवन महकाएं!
मुझको छोड़ने वाले तुझे नयी जिंदगी मुबारक हो,
हर रंग मुबारक हो और हर रंगोली मुबारक हो।
नये आशिक से लगवाना तूं अपने गालों पर गुलाल,
जा बेवफा तुझको भी यह होली मुबारक हो।।
HAPPY HOLI MY BEWAFA 2025
रंग बरसे भीगे चुनर वाली,
रंग बरसे खेलें मनमोहा बाला,
आज रंग दो सबको प्रेम के रंग में,
होली का त्यौहार है मतवाला!
खुशियों के रंग तुम पर बरसाएंगे,
सपनों की दुनिया में ले जाएंगे,
होली के रंगों में डूब जाओ तुम,
दिल के हर गम को भूल जाएंगे!
HAPPY HOLI TO ALL 2025
गुलाब के फूल खिले चमन में,
रंगों की फुहार बह चली गगन में,
होली का त्यौहार आया रे भैया,
अबीर-गुलाल उड़े इस उपवन में!
रंग दो सबको अपने प्यार से,
मिटा दो बैर इस त्यौहार से,
खुशियां बांटो, मुस्कान लुटाओ,
होली मनाओ हर दिलदार से!
होली के रंगों में झूमे संसार,
हर दिल में बस जाए प्यार,
आज कोई रुठे न किसी से,
सब मिलकर मनाएं ये त्यौहार!
लाल गुलाबी रंग है छाया,
होली का त्यौहार है आया,
रंग में रंग जाओ सारे,
मिठाइयों का स्वाद बढ़ाया!
फागुन की मस्ती, रंगों की बौछार,
गुलाल से रंगीन हुआ सारा संसार,
पिचकारी की धार, भंग का खुमार,
होली में मस्ती है बेशुमार!
खुशबू गुलाल की हवाओं में है,
मिठास गुझियों की फिजाओं में है,
मस्ती में झूमो, भीग जाओ रंगों में,
होली की धूम अब निगाहों में है!
HAPPY HOLI TO ALL 2025
हर कोई रंगों में खो जाए,
हर गम होली के रंग में धुल जाए,
मिल जाए जो रूठा हुआ कोई,
तो समझो होली सफल हो जाए!
पिचकारी से निकले गुलाल,
भीगे हम तुम हर साल,
रंगों में रंगा ये मौसम प्यारा,
बने हर रिश्ता और भी न्यारा!
गुझिया की मिठास हो, रंगों की बरसात हो,
अपनों की बकबक हो, ठहाकों की बात हो,
हर चेहरे पर मुस्कान हो, ऐसा होली का त्यौहार हो!
फूलों सा महकता रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियों से भरा हो घर-द्वारा तुम्हारा,
दुआ है हमारी इस होली पर,
रंगों से रोशन रहे हर सवेरा तुम्हारा!
रंगों का संग प्यार की सौगात,
होली मनाएं सब साथ-साथ,
खुशियों के रंग से रंग जाए दुनिया,
हर चेहरे पर खिल उठे मुस्कान!
होली आई खुशियां लाई,
प्यार और उमंग की सौगात लाई,
खेलो रंग दिल खोल के,
खुशियों से झोली भर लो रे!
नफरत का दूर करें हर दाग,
रंगों से भर दें खुशियों का बाग,
होली पर सबको अपनाओ,
प्यार का संदेश फैलाओ!
गुलाल की खुशबू, रंगों की बहार,
संग है मस्ती, उमंग है अपार,
होली का त्यौहार मुबारक हो,
सजे हर जीवन प्यार के रंगों में अपार!
HAPPY HOLI TO ALL 2025