Top Desh Bhakti Shayari in Hindi

जब हम देशभक्ति से ओत-प्रोत शायरी पढ़ते हैं, तो हमारे दिल में देशप्रेम की ज्वाला और तेज हो जाती है। आइए, ऐसी देशभक्ति शायरियों को पढ़ते हैं, जो ...
Top Desh Bhakti Shayari in Hindi
Top Desh Bhakti shayari देशभक्ति एक ऐसा भाव है जो हर नागरिक के दिल में बसता है। यह केवल एक भावना नहीं, बल्कि अपने वतन के प्रति प्यार, सम्मान और समर्पण का प्रतीक है। जब हम देशभक्ति से ओत-प्रोत शायरी पढ़ते हैं, तो हमारे दिल में देशप्रेम की ज्वाला और तेज हो जाती है। आइए, ऐसी देशभक्ति शायरियों को पढ़ते हैं, जो आपके दिल में जोश भर देंगी। हमारी पहचान तिरंगा है, हमारा सम्मान तिरंगा है, जिएं या मरें, हर हाल में हमारा अभिमान तिरंगा है। बलिदानों की ज्वाला जलाए रखना, लहराता तिरंगा यूं ही उठाये रखना। जान जाए तो जाये अब कोई गम नहीं, देश पर कुर्बानियों का मातम ना कर, मौत के बाद भी खुद को मुस्कराए रखना।। न झुकने देना कभी इसके मान को, न मिटने देना कभी इसकी शान को। चाहे कुर्बान करनी पड़े जान को।। अपने सीने से इसको लगाए रखना ये तिरंगा यूं ही उठाये रखना।। बनाना है हमें अब अपने हाथों क़िस्मत को, हमें अपने वतन का बेड़ा पार करना है। इन रंगों में बलिदानों का रंग तुम्हें मिल जायेगा, ओढ़ तिरंगा निकलोगे जब अहसास तुम्हें हो जाएगा। कितनों ने इसके खातिर खुद को सूली चढ़ा दिया, …