Heart Touching Shayari on Life in Hindi

Heart Touching Shayari on Life

HEART TOUCHING LIFE SHAYARI वाले इस पोस्ट में हमने बेहतरीन शेरों अल्फाज़ प्रस्तुत किए हैं, जो  वास्तव में दिल को छू जाती है। ये HEART TOUCHING SHAYARIN ON LIFE के अल्फाज़ में आपकी गहराई से छू जाती है। ये जीवन के दर्द को महसूस कराती हैं, और जीवन की सच्चाई को समझाती हैं।

जिंदगी मुझको आजमाती रह गयी,
सब अच्छे बुरे सपने दिखाती रह गयी।
एक बार गया शहर तो फिर लौटा नहीं दुबारा,
पगडंडियां मेरे गांव की बुलाती रह गयी।।
SHAYARI ON LIFE IN HINDI

अभी तुमने देखी ही कहां है फूलों की वफ़ा,
वे जिसपर खिलते हैं उसी पर मुरझा जाते हैं।

किराए पर तो जिस्म मिलते हैं साहब,
रुह खरीदने के लिए दिल बेचना पड़ता है।

उजड़ा उजड़ा सा हर शहर लगता है,
हमें तो ये कुदरत का कहर लगता है।
इंसान ने कि ऐसी भी क्या तरक्की,
इंसान को ही इंसान से अब डर लगता है।।
BEST SHAYARI ON LIFE

पकड़ कर नब्ज़ मेरी हकीम ने यह बोला,
वो जिंदा है तुझमें, तु मर चुका जिसपे।

इश्क की आखिरी नसल हैं हम,
हमारे बाद जिस्मों की भूख होगी।

शरीफों की बस्ती में रहते हैं,
हरामियों से भी रिश्ते हैं,
तुम बिगड़ रहे हो जिनके किस्सेे सुनकर,
उन किस्सों में भी मेरे हिस्से हैं।

उसके जाने के बाद फिर मोहब्बत नहीं की,
छोटी सी जिन्दगी है किस किसको आजमाते।
SHAYARI ON LIFE IN HINDI

अंत हो रहा रिश्तों का अपनी संवेदनाएं खो रहा है।
इंसान नशा करके आधुनिकता का मशीन हो रहा है।।

इश्क की आखिरी हदों में हूं साहब !
राख हूं, अब और नहीं जल सकता।
जब थक जाना दुनिया की महफिलों से,
आवाज देना, हम तो अकेले ही रहते हैं।

औलाद के लिए वो बाप, 
अपनी बदहवास हालत भूल जाता हैं।
वो तेरी एक हँसी के बदले, 
दिनभर मिली जलालत भूल जाता है !!

जो मां जितनी महोब्बत कर सके,
मैं वो शख्स ढूंढती हूं।
हाय रे.. मैं पागल हर शख्स में;
अपनी "मां का अश्क" ढूंढती हूं !!

जिसका जवाब नहीं होता,
हर दिल में ऐसा सवाल होता हैं !
लबों पर हँसी, आंख में आंसू,
ये आजकल "हर दिल का हाल" होता हैं !!

shayari on life, heart touching shayari

ये मोहब्बत भी रूह को,
इस कदर तोड़ती है !
ना जान लेती है गालिब,
और ना जिंदा छोड़ती है !!

"वक्त" पर मिलने वाली "रोटी" की 
कद्र किया करो! 
क्योंकि हर किसी को रोटी,
"थाली में नहीं" मिलती़ !!

बड़ी खौफनाक होती है वो "चीख" !
जो दिल के टूटने पर "खामोश लबों" से निकलती हैं !!

यहां तो तन्हा "रात" है, जंगल भी "सूना" है,
"सफर" भी अकेले काटना है !!

कलयुग में वफादारी बहुत महंगी है साहब,
यदि आपको मिल रही है तो संभाल कर रखिएगा!

उम्र भर मैं पागल यही भूल करता रहा !
धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा।

दुनिया ने मुझे, जज़्बात से नहीं,
मेरी "खाली जेब" से समझा।
उफ्फ..! ये मेरी खाली जेब; 
ख्वाहिशों से भरे दिल पर भारी पड़ गई !!

अनाथ बालक !  सुन बापू..
ये दुनियां बड़ी ज़ालिम है;
ये तेरे जाने के बाद" पता चला !!

प्रेम हर रिश्ते को जिंदा रखता है। वरना,
मैंने मंगलसूत्र से भी दम घुटते देखा है !!

मेरा इलाज करते रहे उम्र भर वे.., 
ये जानते हुए भी कि जिंदा नही हूँ मैं !!

हाल ऐसा है कि आइना भी सवाल कर बैठा।
कहता है कमबख्त;
तू किसके लिए ये हाल कर बैठा !!

मेरे किरदार की अच्छाइयों ने;
 मेरी जिंदगी के साथ,बड़ा बुरा किया !!

खुद को जिंदा रखने को,
वो ताउम्र एडियां घिसता है।
इन दो रोटी के पाटो में;
इंसान रोज बेरहमी से पिसता है !!

ये किस्मत ,"खिलौनों" से नहीं,
"जिंदगी" से खेलती है प्यारे !!

एक पल गुजरता है ,
मोहब्बत को, जिंदगी में आने में और..
जिंदगी गुजर जाती है गालिब,
मोहब्बत को, जिंदगी से जाने में..!!

"मोहब्बत में तड़पने" से ज्यादा ..
"भूख में तड़पना" ज्यादा पीड़ादायक होता है!!

बिछड़ते वक़्त तो आवाज़_बैठ जाती है हमारी।
और उन्हें लगा मैंने उसे पुकारा ही नहीं !!

गरीबी की बेहयाई तो देखो;
थकती नहीं आजमाते-आजमाते।
एक शख़्स बिखर जाता हैं;
दो वक्त का निवाला कमाते - कमाते..!!

BEST SHAYARI ON LIFE IN HINDI

किसी के अल्फाजों पर,
इतना भी यकीन ना करें यारों।
यहां, खुद की कहानी में कोई,
खुद को विलेन नहीं बताता !!

"खाली जेब" से जो तजुर्बा मिला हमें;
वो कभी "किताबों" में कहां मिला है !!

जो तोड़ दे पत्थर दिल को,
अब वो दर्द कहां बचे हैं, और..
टूट कर मुस्कुरा दे,
अब वो मर्द कहां बचे हैं !!

सांसे बिक गयी हैं चंद सिक्के कमाते-कमाते।
ज़िंदगी गुज़र गई घर तक आते-आते !!

सुकून का हमने ताबीज़ बनवाया।
उस फ़कीर ने "महोब्बत" का परहेज़ बताया !!

कुछ रिश्ते महोब्बत के ऐसे निभाएं जाते हैं।
चंद लम्हों,की मुलाकात के लिए;
महीनों इंतजार में बिताएं जाते हैं !!

जो हमारे बिना खुश हैं ,
उन्हें परेशान करना अच्छी बात थोड़ी ना है !!

"वक्त" हर ज़ख्म का इलाज है मगर ..
वक्त ही, ज़ख्म बन जाए तो ..
जिंदगी "नासूर" बन जाती है..!!

ऐसे लोगों से दूरियां ही बेहतर है;
जिन्हें आपके होने या ना होने से फर्क नहीं पड़ता..!!

किसी को खौफ है
"भगवान सब देख रहा है..!"
और किसी को सब्र है,
"भगवान सब देख रहा है !!"

कुछ कर्ज ऐसे होते हैं..
जिन्हें औलाद कभी नहीं चुका सकती..!!

हमारी जिंदगी में सब फैसले हमारे नहीं होते।
कुछ फैसले वक्त व हालात भी तय करते हैं।।

मर्द की सिर्फ़ पैदाइश पर खुशी मनाई जाती हैं।
बाकी उम्र उसकी औरत के हर किरदार को;
खुश करने में गुजर जाती है !

ये हालात मेरे सुधर जाएंगे,
ये नजरिए लोगों के बदल जाएंगे।
कि किस्मत का पन्ना संवरने तो दो;
ये तीखे ताने, तारीफो में बदल जाएंगे !!

आजकल रिस्तों का गला;
भरोसे की रस्सी से घोटा जाता हैं !!

ऐ वक्त! 
तेरे हाथों का मुझे कभी मरहम मिला नहीं।
वो ज़ख्म नासूर बन गया अब;
जो ज़ख्म कभी हमने गम्भीरता से लिया नहीं !!

भूख, महंगाई और गरीबी 
इश्क मुझसे कर रही थी !
एक होती तो ठीक से निभा पाता, 
पता नहीं क्यों तीनों मुझ पर मर रही थी !

Previous Post Next Post