किया फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का, दिल ने कहा क्यों न आप लोगों से शुरुआत करें! HAPPY NEW YEAR 2025
Happy New Year Shayari for Wishing
NEW YEAR WISHING SHAYARI कपड़ों के जैसे तूने प्यार बदल लिया, लहजा बदल लिया और किरदार बदल लिया। यह नया साल उन लोगों को भी मुबारक हो, साल बदलते ही जिन्होंने अपना यार बदल लिया।। किसके साथ न जाने क्या क्या हुआ होगा, कोई आबाद हुआ होगा कोई बर्बाद हुआ होगा। नये साल का दर्द कोई उन लोगों से पूछे, दिसंबर में जिनका कोई अपना गुजर गया होगा।। सोचा किसी अपने से बात करें, अपने किसी खास को याद करें। किया फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का, दिल ने कहा क्यों न आप लोगों से शुरुआत करें! HAPPY NEW YEAR 2025 बेवफाओं के शहर से दूर कहीं जिंदगी बिताने जाएंगे, अपने घर की ज़िम्मेदारियों का बोझ उठाने जाएंगे। सालों तक बर्बाद किया है प्यार मुहब्बत में खुद को, अब नए साल से हम कहीं खाने कमाने जाएंगे। सदा दूर रहो गम की परछाइयों से, सामना ना हो कभी तन्हाईयों से। हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से।। नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं। कोई हार गया कोई जीत गया। ये साल भी आखिर बीत गया।। अब शुरू हो रहा नया साल, जीवन बने ऐसा की सभी रहें खुशहाल।। !! नव वर्ष की शुभकामनाएं !! दिल में दर्द होगा आंखों में मुरव्वत होगी, फिर से तेरी …