Happy New Year Shayari for Wishing

NEW YEAR WISHING SHAYARI

Happy New Year Shayari

कपड़ों के जैसे तूने प्यार बदल लिया,
लहजा बदल लिया और किरदार बदल लिया।
यह नया साल उन लोगों को भी मुबारक हो,
साल बदलते ही जिन्होंने अपना यार बदल लिया।।

किसके साथ न जाने क्या क्या हुआ होगा,
कोई आबाद हुआ होगा कोई बर्बाद हुआ होगा।
नये साल का दर्द कोई उन लोगों से पूछे,
दिसंबर में जिनका कोई अपना गुजर गया होगा।।

सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें।
किया फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों न आप लोगों से शुरुआत करें!
HAPPY NEW YEAR 2025

Happy New Year Shayari

बेवफाओं के शहर से दूर कहीं जिंदगी बिताने जाएंगे,
अपने घर की ज़िम्मेदारियों का बोझ उठाने जाएंगे।
सालों तक बर्बाद किया है प्यार मुहब्बत में खुद को,
अब नए साल से हम कहीं खाने कमाने जाएंगे।

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से।
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।।
नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy New Year Shayari

कोई हार गया कोई जीत गया।
ये साल भी आखिर बीत गया।।
अब शुरू हो रहा नया साल,
जीवन बने ऐसा की सभी रहें खुशहाल।।
!! नव वर्ष की शुभकामनाएं !!

दिल में दर्द होगा आंखों में मुरव्वत होगी,
फिर से तेरी आंखों को मुझे देखने की हसरत होगी।
एक मां के लाडले को तोड़कर जाने वाली सुन,
तेरे बेटे को भी कल किसी से मुहब्बत होगी।।
HAPPY NEW YEAR 

फिर से नया साल आ गया हंसते हंसते।
आपको नए साल का अभिवादन नमस्ते नमस्ते।।

Happy New Year Shayari

ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले,
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले।
ना सोचो के किस किस ने दिल को दुखाया,
सबको माफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले।।
HAPPY NEW YEAR 2025

Happy New Year Shayari

खुशियों की बौछार दोस्ती है,
एक खूबसूरत प्यार दोस्ती है।
साल तो आते जाते रहते हैं यार,
पर हमेशा सदाबहार होती दोस्ती है।।
!! हैप्पी न्यू ईयर हमारे प्यारे दोस्त !!

नया साल आए बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला।
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा।।

Happy New Year Shayari

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल।
हंसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सभी का परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको यह नया साल।।

HAPPY NEW YEAR SHAYARI

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करें कि नया साल सभी को रास आए।
कोई दुःख ना हो कोई गम ना हो,
आंख कभी भी किसी की नम ना हो!
HAPPY NEW YEAR  2025

Happy New Year Shayari

पागलों की तरह दर बद़र घूमते फिरोगे,
मेरे बारे में लोगों से पूछते फिरोगे।
याद आएंगी तुमको पुराने साल की बातें,
नये साल में भी मेरे जैसा ढ़ूढते फिरोगे।।
HAPPY NEW YEAR  2025

कोई दिल किसी का ना तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
काश ये 2025 ऐसा हो..!!
HAPPY NEW YEAR  2025

Happy New Year Shayari

नववर्ष है आया, संग खुशियां है लाया,
आप हमारे साथ रहना दिल में; 
बस यही अरमान है छाया।
HAPPY NEW YEAR  2025

हर साल कुछ देकर जाता है,
हर नया साल कुछ लेकर आता है।
चलो इस साल कुछ अच्छा कर दिखाए।।

नव वर्ष का पावन बेला में है यही,
शुभ संदेश, हर दिन आए आपके।
जीवन में लेकर खुशियां विशेष,
!! नववर्ष की शुभकामनाएं !!

Happy New Year Shayari

खुदा करें की ये नया साल आपको रास आ जाये।
जिसे आप चाहते हैं वो आपके पास आ जाये।।
HAPPY NEW YEAR  2025

ये फूल बाग़ बहारें तुम्हें मुबारक,
गगन के चाँद सितारे तुम्हें मुबारक।
जहां भर की दुआएं और खुशियां आपको मिले,
इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हें मुबारक।।
HAPPY NEW YEAR  2025

Happy New Year Shayari

नया सवेरा नयी किरण के साथ.!
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ.!
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.!!
ढेर सारी दुआओं के साथ.!!

Previous Post Next Post