Sad shayari life 2 line
आईना देख कर आज एहसास हुआ मुझे, कि
मोहब्बत सच में हुलिया बिगाड़ देती है।
उदास चेहरों को लूट लेती है दुनिया अक्सर,
अब जरूरी है हर हाल में मुस्कुराते रहना।
दुआ किसी को दिलाती है.. तख्तो ताज, मगर..
किसी की आह भी तो हुकूमत छीन लेती है..।
कैसे कह देता है कोई कि किरदार छोटा पड़ गया,
जब मैंने कहानी में लिखा तो अखबार छोटा पड़ गया।
इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पर रंग सिर्फ हमारा होता।
सुंदरता का मोह अब त्याग चुके हैं हम,
जिसे पसन्द आना था, आ चुके हैं हम।
मेरी कोई खता तो साबित कर,
चल जो बुरा हूं तो मुझे बुरा साबित कर।
तुम्हें चाहा है कितना अरे तूं क्या जाने,
चल मैं बेवफा ही सही तू अपनी वफ़ा साबित कर..!!
दान पुण्य करते समय लोग हाथ भींच लेते हैं,
थोड़ा ग़र करते भी हैं, तो पहले फोटो खींच लेते हैं !
दोस्त नहीं रखता हूँ दोस्ती मैं अब किसी से भी साहेब,
शाम होते-होते दोस्त भी, "हम" से "मैं" हो जाते हैं।
चाहत, फिकर, सादगी, वफा; मेरी..
इन्हीं बुरी आदतों ने मेरा तो तमाशा बना दिया।
क़ाबिले तारीफ के लिए लोगों के दिल जोड़िए मेरे सरदार, सिरों को काट के सरदारियाँ नहीं चलतीं।
SAD SHAYARI 2 LINE HINDI
इल्ज़ाम सब मुझ पर लगे, पर गुनेहगार मैं ना था ।
चंद अमीरों की महफिल सजी थी, मैं तंगहाल ना था।
दो ही तो गवाह थे मेरी मोहब्बत के, वक़्त और एक वो
एक गुज़र गया और एक वो मुकर गया!
मन को मना लेना ही बेहतर हैं जनाब..
क्योंकि.... हर जिद खुशी ही नहीं देती।
Heart touching 2 line shayari
बहुत भीड़ थी उसके दिल में.. अगर
हम ख़ुद ना निकलते तो निकाल दिए जाते..।
ये जो आप दिल के साफ है ना जनाब..
देखना दिमाग वालों से तुम भी हार जाओगे।
किसी ने सही कहा है कि, हर बड़े कि सलाह न मानें;
क्योंकि बेवकूफ भी तो बूढ़े हो जाते हैं।
उम्मीद हमेशा कम रखिए जनाब,
खुशी हमेशा बेहिसाब ही मिलेगी।
मैं ख़ामोशी तेरे मन की, तू अनकहा अल्फ़ाज़ मेरा..
मैं एक उलझा हुआ लम्हा, तू रूठा हुआ हालात मेरा।
अदब कीजिए हमारी खामोशी का जनाब,
हम तो आपकी औकात छिपाए फिरते हैं..!
हम नहीं करते.. दरिया की खुशामदें;
हमें प्यासे रहने के भी.. बड़े तजुर्बे हैं..!!
हमें तो खुलकर रोने की भी आज़ादी ना मिली,
खुश रहने का इतना दबाव था हम पर..!
सलाह और नमक उस वक़्त तक न दें,
जब तक मांगा न जाए। क्योंकि हो सकता है..
अगला बन्दा फिकी ज़िंदगी में ही ख़ुश हो।
आप अच्छे हैं तो अच्छे से ही रहना,
हम बुरे हैं तो हमसे दूर ही रहना।
अकेले हम ही शामिल नहीं थे इस जुर्म में,
नज़रें जब मिली थी तो मुस्कुराये तुम भी थे।
दिल टूटने के साथ कई दर्द पुराने निकले,
कितने ग़म थे छिपे हुए जो तेरे ग़म के बहाने निकले।
मुझको ना रोकिए, ना ये नजराने दीजिए;
मेरा सफर अलग है, 'मुझे जाने दीजिए।
ज़्यादा से ज्यादा होगा ये कि हार जाएंगे ना;
अरे क़िस्मत तो हमें अपनी आजमाने दीजिए।।
कहने को तो बहुत कुछ अभी बाक़ी हैं
मगर तेरे लिए मेरी ख़ामोशी हीं काफ़ी हैं !
वो दूर जाता जा रहा है दिल से मेरे अब,
जरूर करीब किसी और के आ रहा होगा।
मुझे ग़र परखना हो तो मेरे पास चले आना,
ये यहां वहां की खबरें तुझे जरूर गुमराह कर देंगी..!
कितने फरेबी हैं अब इस दौर के जुगनू भी दोस्तों;
रौशनी दिखाकर, अंधेरों की तरफ बुलाते हैं!
हम नहीं कहते कि हमें जिंदगी का हिस्सा बनाए रखना,
दूर रहकर भी कभी दूरियां न लगें;
बस इतना सा रिश्ता बनाए रखना।
ज़िद पर अड़ जाऊं तो मुड़ कर भी ना देखूं,
मेरे सब्र से अभी तुम वाकिफ़ ही कहाँ हो।
ना रख रिश्तों की बुनियादों में कोई झूठ का पत्थर,
हवाएं जब तेज आती है, घरौंदे टूट जाते है !!
कोशिश तो बहुत की थी इस रिश्ते को बचाने की;
और तुझे अपना बनाने की,
पर भूल गए थे कि कभी एक हाथ से ताली नहीं बजती।
मैं तो जितना ही तेरे पास आ रहा था,
तुझे उतनी ही जल्दी थी मुझसे दूर जाने की।
वो तो मुझसे आज भी नाराज़ है,
वो भी.. किसी और की बातों पर भरोसा करके।
कुछ रिश्ते तो भगवान खराब करते हैं,
ताकि हमारी अच्छी खासी जिंदगी खराब ना हो !!
नादान हैं वो, उसे ग़र समझाए कोई,,
बात कम करने से मोहब्बत कम नहीं होती!!
न जाने कौन सी मजबूरियों का क़ैदी हुआ हो,
ग़र वो साथ छोड़ गया है तो बेवफ़ा न कहो।
SAD SHAYARI 2 LINE IN HINDI
जिन्दगी के अलग अलग मुकाम देखें हैं,
अपनों से जलन और गैरों से लगाव देखें हैं।
प्यार तो उन्हें मिलता है जो दिखावा करते हैं।
सैंकड़ों ऐब सही पर.. एक हुनर तो रखते हैं,
बेखबर लाख सही, तेरी खबर तो रखते हैं।
हमारा उसका अब रिश्ता ना पूछो,
ताल्लुक तो है मगर टूटा हुआ है!
अगर बिकने पर आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर, ग़र बिकने का इरादा ना हो तो कीमत और बढ़ती है।
हमारी जग़ह किसी और ने ले ली है साहब, और..
हम है कि उनकी जगह किसी और को ना दे पाए।
ग़लती उसकी नहीं, गलती तो मेरी ही थी,
अंजाम पता था फिर भी दिल लगा बैठे!
समय देखकर नहीं, समय देकर.. प्रेम करो।
नजर है, नजर की नजर से ना देखो,
नजर को नजर की नजर लग जाएगी।
कुछ दिन से जिन्दगी तो मुझे पहचानती ही नहीं,
यूँ देखती है जैसे मुझे जानती ही नहीं।
अजनबी बने रहने में सुकून है जनाब,
ये जान पहचान वाले लोग जान ले लेते हैं।
सफर में मुश्किलें आएँ, तो हिम्मत और बढ़ती है,
गर कोई रास्ता रोके, तो जरूरत और बढ़ती है।
मोहब्बत की महफिल में खुदगर्जी नहीं चलती, कम्बख्त. मेरे ही दिल पर कभी मेरी मर्जी नहीं चलती।
झूठा ही सही मुस्कराते रहना जरूरी है,
उदास देख कर लोग मजे बहुत लेते हैं।
इंतजार उसका ही करना,
जिसे आपके हर लम्हों की कीमत पता हो।
याद करके फिर भूलना ही न आया हमें,
किसी के दिल को सताना ही ना आया हमें।
किसी के लिए तड़पना तो सीख लिया,
पर अपने लिए किसी को तड़पाना ही न आया हमें !
सभी की तो अपनी अपनी कहानी है,
किसी का राजा बेवफा, तो किसी की बेवफा रानी है।
हम भी खिलेंगे अब बसंत के फूलों की तरह,
ये दिल का पतझड़ होना अब और रास नहीं आता।
उम्मीदों का भी अजीब तमाशा है,
रोज टूटे भी जा रहे हैं फिर भी बहुत आशा है।
अधूरा ही रहा मेरा हर सफर;
कभी रास्ते खो गए तो कभी हमसफर।
ग़र औकात से ज्यादा इज्जत दोगे,
तो लोग खुद की ही औकात भूल जाएंगे।
तुम्हारा घमंड ही तुम्हें हरायेगा,
मैं क्या हूँ ये तो तुम्हें वक्त ही बताएगा।
हजारों बातें दिल में दफन करके,
अब तो मुझे खामोश रहना ही पसन्द है।