Bhakti shayari for Instagram in Hindi | भक्ति शायरी

Bhakti shayari for Instagram

पापों की सजा विकंलाग होती है:
धीरे चलती है मगर मिलती जरूर है!

Bhakti shayari for Instagram

इंसानियत "Tax Free" होती है:
अगर कहीं दिखाने का मौका मिले तो छोड़िएगा नहीं!


Bhakti shayari for Instagram

कभी यह सोचकर कमजोर मत पड़ना:
आप अकेले हो, हमेशा यह सोच कर "डटे" रहना 
कि हजारों भुजाओं वाला भगवान मेरा साथी है...!

ईमानदारी से जिंदगी जीने से:
कुछ मिले या ना मिले, पर यह सुकून जरूर
 मिलता है कि मैंने कुछ ग़लत नहीं किया!!

इंसान की वाणी ही एक कीमती आभूषण है:
इसके गलत इस्तेमाल से इंसान की चमक फीकी पड़ जाती है!!

अपने किरदार को अपने हिसाब से बनाइये:
दुनियां की नजरों में तो ऊपर वाला भी गुनहगार है...!!

सपनों का महल नहीं मांगते हैं महादेव:
बस सुकून भरी जिंदगी जीना चाहते हैं..!!

जो भजन करते नहीं करे दान में ढील:
उनके धन को खायेंगे वैश्या, वैद और वकील!!

प्रकृति हो या स्त्री:
अगर उसके साथ खिलवाड़ हुआ
 तो विनाश का द्वार खोलती है!!

Bhakti shayari for Instagram

सच बोलने का साहस कीजिये:
परिणाम भुगतने की शक्ति परमात्मा देगा...!!
Bhakti shayari for Instagram

खामोशी ओढ़ ली मजबूर होकर हमने भी:
कि इस लिबास से बेहतर कोई लिबास नहीं था!!


Previous Post Next Post