Best bhakti shayari with photos
अंधेरों में भी रास्ता होगा,
जिसका महादेव से वास्ता होगा।
!! हर हर महादेव !!
"जग भागे मंदिर को, मेरे अंदर बसते शिव,
ये देह इक शिवाला है, और रूह तू है शिव।"
भक्ति व्हाट्सएप स्टेटस
माला से मोती तुम कभी तोड़ा ना करो,
धर्म से मुँह कभी तुम मोड़ा ना
करो।
बहुत कीमती हैं हर समय जय श्रीराम का नाम,
जय श्री राम तो
बोलना कभी छोड़ा ना करो।
महादेव! आपके बगैर तो सब व्यर्थ है मेरा,
मैं हूँ आपका शब्द और आप
अर्थ हैं मेरा।
यदि आप ईश्वर को पाना चाहते हैं, तो
उन्हें वाणी, मन, इन्द्रियों की
पवित्रता और
एक दिल से चाहने वाले हृदय की आवश्यकता होती है।
ग़र तुम राधा होना चुनती हो तो प्रेम चुनती हो,
जब तुम मीरा होना चुनती हो तो प्रेम तुम्हें चुनता है।।
मेरे रग रग में तो भोले सिर्फ तुम्हारा ही नाम है,
आज मैं जो भी हूं
भोले, आपका ही तो एहसान है।
दुःख की घड़ी उसे डरा नहीं सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये मेरे श्री राम जी की कृपा,
फिर तो ये दुनिया भी उसे मिटा नही सकती।
जंगल में रहो या बस्ती में,
लहरों में रहो या फिर कश्ती में।
संकट में रहो या मस्ती में,
पर रहो हमेशा भगवान भक्ति में।।
रख दिया चौखट पर मैंने अपना सर,
आपको मेरा ये भार तो उठाना ही पड़ेगा।
मैं अच्छा हूँ या बुरा, पर आपको तो मुझे अपनाना ही पड़ेगा।
जब प्रेम समझ जाओगी, तुम भी ‘मीरा’ जी हो जाओगी।
तन्हा जग से न लड़कर, ज़हर का प्याला भी पी जाओगी।।
कर से कर को जोड़कर, श्रीराम को करू प्रणाम।
हर पल प्रभु का ध्यान धर, सफल होवें सब काम।।
धन दौलत को चाहने वाले तो बिखर जाते हैं,
और मेरे महादेव को चाहने वाले तो निखर जाते हैं।।
!! हर हर महादेव !!
पूरी दुनिया में ढूढ़ने के बाद भी जो नहीं दिखते,
वही तो माया हैं और जो एक जगह बैठे ही मिल जाते हैं,
वही तो हारे हुए
लोगों का सहारा हैं!
ज्वाला जलती है और डमरू सुबह सुबह बजने लगते हैं,
तब बड़े अद्भुत
श्रृंगार से महाकाल सजने लगते हैं।
शायद मेरे पास सब कुछ नहीं
पर ईश्वर ने मुझे वो जो सब दिया है, बहुत है।
मोहिनी मूरत, दिल में छुपाए बैठे हैं,
सुंदर-सी आँखों में मोहन को
बसाये बैठे हैं।
बाँसुरी की मधुर सी तान सुना दे मेरे कान्हा,
छोटी-सी आँखों में
तन्नै बसाये बैठे हैं।।
हलाहल का स्वाद महादेव से ही पूछो,
मीरा जी तो अमृत ही कहेंगी।।
प्रभु श्री राम जी आपके जीवन में प्रकाश लायें,
और, आपके जीवन को सुन्दर
बनायें।
नष्ट कर अज्ञान और अहंकार को,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश
फैलायें।
मन में करो सब शिव जी का ध्यान,
सबसे सुंदर हैं भोलेनाथ जी का स्थान,
मिलें सभी गुण महादेव जी के दर्शन
मिले,
सारी खुशियाँ जीवन में साकार हों।
मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख…
आप कर्म अच्छा करते चलें,
और फिर भगवान की महिमा देखें।।
मुझे नही पता मेरी life की story
क्या होगी,
लेकिन उसमें ये कभी नही लिखा होगा, कि
मैंने मुसीबतों से घबराकर हार मान ली।
ईश्वर पर आप उतना ही विश्वास कर सकते हैं,
जब आप ईश्वर पर विश्वास करते हैं तो
ईश्वर बाहर नहीं हमारे भीतर ही होते हैं!
श्री रघुवीर भक्त हितकारी,
सुनी लीजै प्रभु अरज हमारी,
निशि
दिन ध्यान धरे जो कोई,
ता सम भक्त और नहीं होई।
विश्वास करो…मैंने तुम्हारे लिए भी वही विधान किया,
जो तुम्हारे लिए
उचित था…।
मैंने आज तक जो कुछ भी किया,
तुम्हारे मंगल के लिए ही किया।
!! जय श्री कृष्ण कन्हैया
!!
धन्य हो भोले तुम्हारी, एक कोडी नहीं खजाने मे,
फिर भी तीनों लोक अपनी
बसती में बसा कर,
आप तो रहे बीराने में।
जिनके मन में बसे श्री राम हैं,
भाग्य में तो उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में तो उसका कल्याण ही
कल्याण है।
आओं सब मिलकर करें साधना, दिव्य शक्ति के तंत्र की।
गूँजे फिर जयकार धरा पर, सत्य सनातन धर्म की।
प्रेम में जो गीत गए राम नाम का, लाल रंग है तन में,
क्या धन - मोह उसके
लिये, श्रीराम बसे जिसके मन में।
मन श्री राम का मंदिर हैं, यहाँ उसे विराजे रखना।
पाप का कोई भाग नहीं,
बस राम नाम को थामे रखना।
!! जय जय श्री राम !!