लाख समझाया कि शक करती है दुनिया ! तू पास से गुज़र जाया कर, पर मुस्कुराया ना कर !
Best Life Shayari in Hindi | जीवन पर शायरी
Best Life Shayari in Hindi लौटाएंगे वो सारा तुम्हें सूद के समेत, हमपर तुम्हारे जुल्म का जितना उधार है। ताकत तुम्हारे पास अगर है सितमगरों, तो अपने पास रहमते परवर दिगार है।। ग़र इज़्ज़त से मिले खाक भी आंखों पे मल लेंगे। ज़लालत के तो हमने ताज़ भी ठोकर पे रक्खे हैं। नफरतों के तीर खाकर दोस्तों के शहर में। हमने किस किसको पुकारा यह कहानी फिर सही।। शायद मेरी दुआओं का खुदा तक असर जाए, जो छोड़ गया है मुझको मेरे दिल से उतर जाए। मेरा दुख ऐसा है जैसे किसी विधवा का, एक ही बेटा हो और वो हादसे में मर जाए।। क्या पता था जिंदगी दर्द इस कदर देगी, चमकती हुई आंखों को आंसुओं से भर देगी। बचपन के दिनों में क्या सोचा था कभी, यह 20 से 25 की उम्र बर्बाद कर देगी।। भावुक व्यक्ति का अपने पर काबू नहीं होता। वह जब पछाड़ खा कर गिरता है, तभी अपनी भूल को समझ पाता है। इतने मासूम नहीं जितने बनकर दिखा रहे हो, एक चेहरे के पीछे क्या क्या छिपा रहे हो? दर्द जो दे किसी को मैं वो इंसान नहीं, खामियां मुझमें भी हैं मगर मैं बेईमान नहीं। अरे गम नहीं किसी बात का, जो लिखा है किस्मत में वो तो होकर रहेगा। गर कली रही तो फूल खिलेंगे ही, भगवान चाहेंगे तो फिर मुलाक…