Funny Shayari in Hindi | फनी शायरी

Funny Shayari in Hindi

मत कर मेरे दोस्त हसिनों से मुहब्बत,
वो तो आँखों से वार करती है।
मैंने तेरी वाली की आँखों में भी देखा,
वो तो मुझसे भी प्यार करती है।।

Funny love shayari

इश्क करते हैं सभी बड़े शोर के साथ,
हमने भी किया बड़े जोर के साथ।
मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ,
क्योंकि देखा कल उसे किसी और के साथ।।

तेरा प्यार पाने के लिए,
मैंने कितना इंतज़ार किया।
और उस इंतज़ार में न जाने,
कितनों से भी प्यार किया।।

मोहब्बत न सही मुकदमा ही कर दे,
हर-तारीख मुलाकात तो होगी।।

चली जाती हैं शान से ब्यूटी पार्लर में यूं,
उनका मकसद है मिशाल-ए-हूर हो जाना।
अब कौन समझाये इन पागल लड़कियों को,
मुमकिन नहीं किशमिश का अंगूर हो जाना।।

हवा का झोंका आया, तो तेरी खुश्बू साथ लाया।
मैं समझ गया कि तू, आज फिर नहीं नहाया।।

मजेदार फनी शायरी

जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला,
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला।
जो रोकते थे हमें शराब पीने से,
आज उन्हीं की जेब से पौवा निकला।।

सफ़र लम्बा है दोस्त बनाते रहिये,
दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिये।
ताजमहल न बनाईए बहुत महंगा पड़ेगा,
बट हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिए।।

अगर हसींन आप हो तो बुरे हम भी नहीं,
महलों के तुम हो तो सड़कों पर हम भी नहीं।
प्यार करके कहते हो शादी शुदा हैं हम,
तो कान खोल के सुन लो कुआँरे तो हम भी नहीं।।

जब तू होती थी मेरी ज़िन्दगी में,
तो तेरे मेरे इश्क के चर्चे भी बहुत थे।
ये तो अच्छा हुआ कि तू चली गयी,
क्योंकि तेरे खर्चे भी बहुत थे।।

प्यार मुहब्बत की भी अजीब सी कहानी है,
एक टूटी हुई कश्ती, ठहरा हुआ पानी है।
एक फूल जो किताबों में कब का सूख चुका है,
वो याद नहीं आता किसकी निशानी है?

जवानी के दिन चमकीले हो गए,
हुस्न के तेवर भी नुकीले हो गए।
हम इज़हार करने में रह गए,
उधर उनके हाथ भी पीले हो गए।।

धोखा मिला जब प्यार में हमें,
ज़िन्दगी में उदासी छा गई।
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना,
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गई।।

हम उसके इश्क में, इस कदर से चोट खाए हुए हैं।
कल उसके बाप ने मारा, आज भाई आये हुए हैं।।

माना जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे।
सोच समझ कर करोगे तो कौन-सा तीर मार लोगे।।

मजेदार जोक्स इन हिन्दी

जब देखा उन्होंने तिरछी नजर से यूं,
कसम खुदा की मदहोश हो गए हम।
जब पता चला कि उनकी नजर ही तिरछी है,
तो वही खड़े बेहोश हो गए हम।।

आसमान में काली घटा छाई है,
आज फिर तूने गर्लफ्रेंड से मार खाई है।
मगर इसमें तेरी गलती नहीं है दोस्त,
तू शकल से लगता ही कलूवा हलवाई है।।

आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया,
कोमा से जागे मरीज को परमानेंट सुला दिया।।

जब कभी धोखा मिल जाता है प्यार में,
जिंदगी में एक उदासी छा जाती है।
सोचते हैं छोड़ देंगे इस ज़ालिम दुनिया को,
पर तब तक दूसरी पसंद आ जाती है।।

बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो।
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नींबू-मिर्ची भी लटकाया करो।।

लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि,
ये दिखती हैं हीर की तरह।
लगती हैं खीर की तरह,
दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और छोड़ देती हैं बिल्कुल फकीर की तरह।।

ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार,
तेरी गर्लफ्रेंड गई बाजार।
उसको मिल गया दूसरा यार,
उसके संग वो हो गई फरार,
अब तू बैठ कर मक्खी मार।।

ऐ खुदा, मेरी हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,
अब कैसे पता करूँ कि कौन सी याद कर रही है।।

Previous Post Next Post