Tap to Read ➤

10 ऐसी विशेष शायरियां जो वास्तव में दिल को छू लेंगी...

लोग तुम्हें तकलीफ देना छोड़ देंगे... ऐसी शायरियां जो दिल को छू लेती हैं

इंतजार तो नसीब में लिखा है मेरे,
मुझे मालूम है तूं अगर
मिला भी है तो बिछड़ने के लिए।

TOP HEARTFELT SHAYARI

बादशाहों से भी फेंके हुए सिक्के ना लिए,
हमने खैरात भी मांगी तो खुद्दारी से।

MAJBURI SHAYARI

किसके लिए जन्नत बनायी है तूने ए खुदा,
कौन है जो यहां गुनहगार नहीं है ।

चांद अगर पूरा चमके तो उसके दाग खटकते हैं,
कुछ न कुछ बुराई तय है सभी इज़्ज़तदारों में।

TOP 2 LINE SHAYARI

उसके जाने के बाद फिर मोहब्बत नहीं की,
छोटी सी जिंदगी है किस किसको आजमाते।

किराए पर तो जिस्म मिलते हैं साहब,
रूह खरीदने के लिए दिल बेचना पड़ता है।

READ TIME SHAYARI

इश्क की आखिरी नसल हैं हम,
हमारे बाद तो जिस्मों की भूख होगी ।

खैरात में मिली खुशी,
मुझे अच्छी नहीं लगती गालिब, हम
अपने दुःख में भी नवाब की तरह रहते हैं ।

खुद पर बीती तो रोते हो सिसकते हो,
हमने जो किया था क्या वह इश्क नहीं था।

READ LATEST SHAYARI