Tap to Read ➤
Hindi Shayari: गलत बातों को ख़ामोशी से सुनना हामी भर लेना..
इस वेब स्टोरी में 10 बेहतरीन हिन्दी शायरियां दी गयी हैं जो दिल को छू लेने वाली हैं ।
जिधर जाते हैं सब जाना उधर अच्छा नहीं लगता, मुझे पामाल रस्तों का सफ़र अच्छा नहीं लगता।
गलत बातों को ख़ामोशी से सुनना हामी भर लेना, बहुत हैं फ़ायदे इस में मगर अच्छा नहीं लगता।
2 line top shayari!
मुझे दुश्मन से भी ख़ुद्दारी की उम्मीद रहती है, किसी का भी हो सर क़दमों में सर अच्छा नहीं लगता।
बुलंदी पर उन्हें मिट्टी की ख़ुश्बू तक नहीं आती, ये वो शाख़ें हैं जिन को अब शजर अच्छा नहीं लगता।
Instagram shayari!
ये क्यूँ बाक़ी रहे आतिश-ज़नो ये भी जला डालो, कि सब बे-घर हों और मेरा हो घर अच्छा नहीं लगता।
सवंरना ही है तो दुसरो की नजरो में सवंरिये, आईने से खुद का मिजाज नहीं पूछा करते।
कभी संभलें तो कभी बिखरते नजर आये हम, जिंदगी के मोड़ पर खुद सिमटते आये हम।
यूँ तो जमाना खरीद न पाया मुझे, मगर प्यार के दो लफ्जों से सदा बिकते आये हम।
life shayari
वक्त का पासा कभी भी पलट सकता है, सितम वही कर जो तू सह सके।
Love 2 line shayari
Discover Trendy Products:
View More Stories