Tap to Read ➤

अगर आप शायरी पढ़ने के शौकीन हैं तो पढ़िए है ये हर्ट टचिंग शायरियां

इस वेब स्टोरी में आप ऐसी हर्ट टचिंग लाजवाब शायरियां पढ़ेंगे, जो आपके डी-मोटीवेट लाइफ को 110% मोटीवेट कर देंगी।

दोस्त भी क्या खूब वफाओं का सिला देते हैं ।
 हर नये एक मोड़ पर जख्म नया देते हैं ।।
 तुमसे तो खैर घड़ी भर की मुलाकात रही।
 लोग वर्षों को मोहब्बत को भी भूला देते हैं।।

मैं इस उम्मीद पे डूबा की तू बचा लेगा,
 अब इससे आगे मेरा इम्तिहान क्या लेगा ।
 मैं बुझ गया तो हमेशा के लिए बुझ ही जाउंगा,
 कोई चिराग नहीं हूं जो तू फिर जला लेगा।।

Heart Touching Shayari!

हमसे बिछड़ के अश्क बहाता न हो कहीं,
वो दिन में भी चिराग जलाता न हो कहीं।
एकबार फिर मुड़कर उसको देख ले,
वो अब भी छत से हाथ हिलाता न हो कहीं।

रात के अंधेरे में खुद को छुपा लेते हैं;
दर्द-ओ-गम को आँसुओ में बहा देते हैं।
दिन के उजालों में कोई देख ना ले मेरी उदासी;
इसलिए होठों पर कुछ मुस्कुराहट सज़ा लेते हैं।।

सोच में हमनें रखा जिसको सदा ऊपर,
तोड़ा है जीतकर उसने विश्वास मेरा..।।

ताश, जुआ और असमय दो अंगुली का कुआं;
इंसान को बर्बाद कर देता है।

मत करो मोहब्बत अब किसी से,
 अब तो जिस्म के भी बाजार हैं।
 हम भी उस बेवफा से दिल लगा बैठे,
जिसके पहले से आशिक हजार हैं।।

Top Heartfelt Shayari

फिकी चुनरी देह की, फीका हर बन्धेज;
 जिसने रंगा रूह को, वो सच्चा रंगरेज।

दिमाग़ पर जोर डालकर गिने लिए गलतियां मेरी।
 दिल पर हाथ रखकर पूछो, कसूर किसका था?

Read Heartfelt Shayari!