Love Shayari in Hindi | Romantic Shayari 2 Line

LOVE SHAYARI IN HINDI

love shayari in Hindi

नस नहीं काटी गई सो काट ली ये ज़िंदगी ,
रो नहीं पाए तो हमको शायरी करनी पड़ी।

कितनी मोहब्बत है तुमसे ये सफाई ना देंगे।  
साये कि तरह साथ रहेंगे पर तुझे दिखाई ना देंगे।।
LOVE SHAYARI IN HINDI

बटुए को कहाँ मालूम पैसे उधार के हैं..
वो तो बस फूला ही रहता है अपने गुमान में।

हमेशा वो मत देखो जो दिखाया जा रहा है।
नज़र उसपर भी रखो जो छिपाया जा रहा है।।

तेरी चाहत में रुसवा यूं सरे बाजार हो गए।
हमने ही दिल खोया हम ही गुनाहगार हो गए।।

मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे।
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही रहने दे।।

डूब जाते हैं उम्मीदों के सफ़ीने इस में,
मैं नहीं मानता आँसू ज़रा सा पानी है।

लम्हों में क़ैद कर दे जो सदियों की चाहतें... 
हसरत रही कि ऐसा कोई अपना भी तलबगार हो।
LOVE SHAYARI IN HINDI

मेरे दिल की चाहत नहीं जनता क्या,
तु मेरी है आदत नहीं जनता क्या।

मर जाएं तो कीमत बढ़ जाती है इंसान।
 जिंदा रहे तो दुनिया जीने की सजा देती है।।

वो हिचकीयां भी बड़ा सुकून दे जाती हैं।
जो सिर्फ तेरा नाम लेने पर रूक जाती हैं।।

तरस जाओगे मेरे लबों से कुछ सुनने के लिए,
 बात करना तो दूर हम शिकायत भी नहीं करेंगे।

उसूल मर गए झूठी शान ज़िंदा है,
इंसानियत मर चुकी है बस इंसान ज़िंदा है।

जहां ठहरा दोगे तुम मुझे वहां ठहर जाऊंगा,
तुम्हारा ही तो हूं मैं, छोड़कर किधर जाऊंगा।
LOVE SHAYARI 2 LINE IN HINDI

जिनकी हंसी बहुत खूबसूरत होती है,
उनके जख्म भी अक्सर बहुत गहरे होते हैं।

ROMANTIC 2 LINE SHAYARI

उससे कह दो कि तमाचे का तकल्लुफ न करे,
उसका हर लफ्ज़ मेरे मुंह पे निशान छोड़ता है।

ये फकीरों की महफ़िल है चले आओ,
हम  जैसे  लोग  हैसियत  नहीं  पूछते।

एक मुलाकात हुई वो भी बिछड़ने के लिए,
कैमरा  टूट  गया  एक  ही  तस्वीर  के बाद।
ROMANTIC LOVE SHAYARI IN HINDI

तेरे दीदार से पहले की बात है -2,
हम जैसे तो इश्क से दूर रहा करते थे।

उसकी डोली कोई और ले गया 
हम तो परदेश में कमाते ही रह गए।

फिर कोई ज़ख्म मिलेगा तैयार रह ए दिल,
कुछ लोग पेश आ रहे हैं बड़े प्यार से....!

क्या कहा तेरा जुर्म बताऊं -2
देखो अब मैं सो नहीं पाता हूं।

मेरी  तनहाई  देखेंगे  तो  हैरत  ही करेंगे लोग,
मोहब्बत छोड़ देंगे या मोहब्बत ही करेंगे लोग।

यह दुनिया बड़ी ज़ालिम है, बेवफाओं से,
हारकर वफादारों से बदला लेते हैं लोग।

वो शख़्स आके मेरे मोहल्ले में बस गया,
मुझ पर निगाह पड़ गई परवर दिगार की ।
ROMANTIC LOVE SHAYARI 2 LINE

घनघोर काली घटाओं सी थी उसकी मुहब्बत,
छाई मुझपे रही बरस किसी और पे गई।

Previous Post Next Post