Heart Broken Dard Bhari Shayari in Hindi

Heart Broken Dard Bhari Shayari

दर्द पर शायरी का मतलब है कि व्यक्ति अपने भावनाओं, अनुभवों, और अन्य संबंधित तत्वों को व्यंग्य कविता के माध्यम से व्यक्त करता है, जिनमें दर्द और पीड़ा भी शामिल हो सकती हैं। इसका मकसद अक्सर व्यक्ति के भावुक और गहरे अनुभवों को साझा करना होता है और उन्हें अभिव्यक्ति की गहराई देना होता है। 

शायरी के इस प्रकार के रूपों में, दर्द के अस्तित्व को स्वीकार किया जाता है और उसे संगठित ढंग से प्रस्तुत किया जाता है, जो व्यक्ति के भावों और अनुभवों को गहराई देता है और संवेदनशीलता को प्रकट करने में मदद करता है। 

इसके द्वारा, व्यक्ति अपने आप को राहत प्रदान करता है और एक साझा भावना का एहसास कराता है कि वे अकेले नहीं हैं और अन्य लोग भी उसी तरह के अनुभवों से गुजर रहे हैं। कुछ लाजवाब दर्द-भरी शायरी इस प्रकार हैं:

शायद उनका आखिरी हो, ये तोहफ़ा-ए-दर्द..,
 हर दर्द ये सोच कर, हम सह गए!

Dard Bhari Shayari

कितना दर्द लिए चलता हूं बतलाऊं क्या,
हर शायरी में है जिक्र तुम्हारा सुनाऊं क्या।
और सुना है नफरत है तुम्हें मेरे लिखने से,
अब चाहती क्या हो मर जाऊं क्या।।

दर्द मिन्नत कशें दवा न हुआ,
मैं न अच्छा हुआ ना बुरा हुआ।

सिर से सीने तक, पेट से पाँव तक,
एक जगह हो तो बतायें, दर्द किधर होता है।

ऐसा लगता है कि उड़ कर भी कहाँ पहुंचेंगे,
हाथ में जब कोई टूटा हुआ पर होता है।

"अदाकारी ऐसी कि, हमेशा मुस्कुरा के रोया हूँ,
 नादानी ऐसी कि वाकिफ़ था जहां वहीं पे खोया हूँ।

मैं किस दर्द से गुज़रा हूँ, तुम्हे क्या बताऊँ यारों,
मख़मली रज़ाई के तले, कांटो की सेज पे सोया हूँ।"

चंदा बार-बार छिप जाता हैँ, ऐसा सितारें मानते हैं; 
दर्द-ए-जुदाई का गम, सिर्फ आशिक़ जानते हैं।

सबसे दूर जाना है ख़ुद के करीब आने के लिए,
किसी का दर्द तो बस एक मुद्दा है ज़माने के लिए।

हर मौसम में दर्द से घिरे रहते हैं।
ये कैसे जख्म हैं जो हरे रहते हैं।।

Heart broken shayari in Hindi

तुमसे दर्द पाकर भी नाराज़ नहीं हूँ, 
कुछ इस तरह में दिल्लगी निभा रहा हूँ।

दर्द हैं तो हैं दर्द भी जिंदगी का एक हिस्सा हैं,
पर इसका मतलब ये नहीं कि कुछ ग़लत करे।

बड़ा दर्द दिया है उसने आज उसकी याद दिलाकर,
जिसने ज़हर पिला दिया हमें मोहब्बत में मिलाकर।

तुझको लफ्ज़ों में समझा रही हूं,
हर दर्द से वाकिफ करवा रही हूं।
मुझे कितनी मोहब्बत है तुझसे ऐ जान,
अपनी धड़कने तुझको आज सुना रही हूं।

माना के सांसों को अब मोहलत न मिलेगी, 
पर मुझ जैसी तुझको कहीं चाहत न मिलेगी।

 हर ग़म से तुझको आज रुखसत करा रही हू।
फिर भी माज़ी का ख़याल आता है गाहे-गाहे,
मुद्दतें दर्द की लौ कम तो नहीं कर सकतीं।

ज़ख़्म भर जाएँ मगर दाग़ तो रह जाता है,
दूरियों से कभी यादें तो नहीं मर सकतीं।

मेरे दर्द पे न मेरा इख़्तियार है।
मेरे ज़ख्मों पर दुनिया सवार है।।

दिल ऐसे धड़कता है मेरा तेरे शहर से गुजरते वक़्त,
मीठा सा दर्द होता है जैसे ज़ख्म के भरते वक़्त।

किसे जाकर सुनाएँ दर्द अपना,
यहाँ सुनने का ही सिस्टम नहीं है।

जब आंखों में नमी, कानो में सुन सी आवाज,
मुंह की न बोलने की स्थिति,
और शरीर शिथिल सा हो जाए;
तो ये दर्द की स्थिति होती है।

जाने किसका ज़िक्र है इस अफ़्साने में, 
दर्द मज़े ले रहा दोहराने में।
दिल पर दस्तक देने कौन आ निकला है,
किसकी आहट सुन रहा हूँ वीराने में।।

अगर दर्द-ए-मोहब्बत से न इंसान वाकिफ होता।
न कुछ मरने का ग़म होता न जीने का मज़ा होता।।

इशरत-ए-क़तरा है दरिया में फ़ना हो जाना।
दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना।।

अपने दर्द को अपने रब से बाट लिया करो।
फिर दर्द जाने, दुआ जाने और खुदा जाने।।

दर्द भरी लाजवाब शायरी

तुमने ख़ुद ही सर चढ़ाई थी सो अब चक्खो मज़ा,
मैंने कहा था कि दुनिया दर्द-ए-सर हो जाएगी।

क्यूँ हिज्र के शिकवे करता है, 
क्यूँ दर्द के रोने रोता है।
अब इश्क़ किया तो सब्र भी कर, 
इसमें तो यही कुछ होता है।।

दोस्तों को भी मिले दर्द की दौलत या रब,
मेरा अपना ही भला हो मुझे मंज़ूर नहीं।

ज़रूरी तो नहीं हर दर्द को आवाज़ मिल जाए,
कई दर्द ख़ामोश रह जाते हैं सीने में..

गुमसुम-गुमसुम  क्यों रहते हो,
हर दर्द अकेले क्यों सहते हो ?
हम भी तुम्हारे हमदर्द हैं प्यारे,
सब कुछ तो ठीक है क्यों कहते हो ?

दिल में है जो दर्द वो किसे बताए,
हँसते हुए ज़ख्म को किसे दिखाए।
कहती है ये दुनिया हमे खुशनसीब,
मगर नसीब की दास्तान किसे सुनाए।

जो दर्द कल हमने अपनों से कहे थे,
आज वे ही गैर बनकर ताने सुना दिए।

कब ठहरेगा दर्द ऐ दिल कब रात बसर होगी,
सुनते थे वो आएँगे सुनते थे सहर होगी।

मुस्कुराहट के पीछे,,
दर्द का एक जहान छुपा रखा है।
मौसम की ठंडी बर्दाश्त करने के लिए,
दिल में कुछ अरमान जला रखा है।।

जुदाइयों के ज़ख़्म दर्द-ए-ज़िंदगी ने भर दिए,
तुझे भी नींद आ गई मुझे भी सब्र आ गया।

बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीं जाता,
जो बीत गया है वो गुज़र क्यूँ नहीं जाता।

अब ख़ुशी है न कोई दर्द रुलाने वाला,
हम ने अपना लिया हर रंग ज़माने वाला।

नींद तो दर्द के बिस्तर पर भी आ सकती है,
उनकी आग़ोश में सर हो, ये ज़रूरी तो नहीं।

न जाने शेर में किस दर्द का हवाला था,
कि जो भी लफ़्ज़ था, वो दिल दुखाने वाला था।

Dard Bhari Shayari in Hindi

इश्क़ की चोट का कुछ दिल पे असर हो तो सही,
दर्द कम हो या ज़्यादा, मगर हो तो सही।

आदत के ब'अद दर्द भी देने लगा मज़ा,
हँस हँस के आह आह किए जा रहा हूँ मैं।

दर्द हो दिल में तो दवा कीजे,
और जो दिल ही न हो तो क्या कीजे।

ऐसे तो ठेस न लगती थी, जब अपने रूठा करते थे।
ऐसे तो दर्द न होता था, जब सपने टूटा करते थे।।

दर्द-भरी लाजवाब  शेरों - शायरी          

जब दर्द नहीं था सीने में, 
तब खास मजा था जीने में ...

दर्द-ए-दिल कितना पसंद आया उसे,
मैंने जब की आह उस ने वाह की।

अब तो ये भी नहीं रहा एहसास,
दर्द होता है या नहीं होता।

हर किसी की एक अलग कहानी है।
बहुतों ने उसे लिखा, किसी ने इश्क लिखा,
किसी ने जुदाई, किसी ने खुशियां लिखी,
किसी ने गम, मेरे हिस्से में बचा दर्द,
सो मैंने दर्द लिखा।

दीदारे दर्द का किस्सा, बड़ा बेचैन करता है
गुजरते हर लम्हों में तेरा ही जिक्र रहता है।

वो कहते हैं कि बताओ,
अब दर्द कैसा है, कुछ कम हुआ है, 
कि पहले के ही जैसा है।

दर्द भी देख सके वो नज़र पैदा कर,
महफ़िल में हाथ थाम सके वो जिगर पैदा कर।
दुनिया के आगे तु फरिश्ता बना है,
पर मन में रहे यह भाव वो कदर पैदा कर।।

ये समझ तूने कुछ भी कमाया नहीं है,
दर्द घुटनों में अब तक तो आया नहीं है !

मैंने हर बार राह देखी है तुम्हारी,
भले ही तुम जब भी आये दर्द ही लाये..

झूटी उम्मीद की उँगली को पकड़ना छोड़ो, 
दर्द से बात करो, दर्द से लड़ना छोड़ो।

दर्द तो होगा जब जिंदा हैं, 
वरना मुर्दे को कहां जलन होती है चिता में।

दर्द कुछ वक्त के लिए आता है, 
लेकिन वक्त हमेशा एक जैसा नहीं होता !
दर्दे–दिल की आह तुम न समझोगे कभी,
हर दर्द का मातम सरेआम नहीं होता।

दर्द ओ ग़म से रिश्ता पुराना है हमारा,,
हमारी ख़ुशियों में भी ग़म साथ चलते हैं।

मेरे इश्क के दर्द-ए-दिल की दवा यूं वो कातिल करते हैं,
दुनिया के ज़ुल्मों सितम से बचा आंखों से क़त्ल करते हैं।

तुम नहीं समझोगे उस दर्द की हक़ीक़त,
जिसमें पहले पाने की, 
फ़िर भूल जाने की दुआ की जाए।

एक दिन बिना किसी गुनाह के सजा काट के आओ..
फिर पता चलेगा पिंजरों मे बन्द परिंदों का दर्द..

तुम दर्द होकर, कितने अच्छे लगते हो,
खुदा जाने, हमदर्द होते तो क्या होता..!!

बड़ा बेदर्द है ये ज़माना, नफरत उसी को देता है,
जो यहाँ प्यार लुटाए फिरता है !!

जो तू दे गई दिल को, वो मर्ज़ आज भी है।
ज़ख़्म भर गए है, लेकिन दर्द आज भी है।।
तू चली गई छोड़कर मुझे मगर एक बात याद रखना, 
तेरे सर पे मेरी मोहब्बत का कर्ज आज भी है।।

बिखरा पड़ा था दर्द काग़ज़ पे इस तरह,
जिसने पढ़ा उसकी आँख से बहा।

आज तो दिल के दर्द पर हँस कर,
दर्द का दिल दुखा दिया मैंने।

Top Dard-Bhari Shayari

कभी इस दर्द से गुजरो तो, तुम्हें मालूम चले;
जुदाई वो बिमारी है, जो दिल का खून पीती है।

अगर मौजें डुबो देतीं तो कुछ सब्र हो जाती,
किनारों ने डुबोया, मुझे इस बात का ग़म है।

कौन सी सूरत बदल दी ज़िंदगी की मौत ने,
लोग मिट्टी को ही तो मिट्टी में दफ़नाने गए। 

मुझे पल भर के लिए आसमान से मिलना था ,
पर घबराई हुई खड़ी थी... 
कि बादलों की भीड़ में से कैसे गुज़रूँगी..।

थकना भी लाज़मी था, कुछ काम करते करते।
कुछ और थक गया हूँ आराम करते करते।।

हालात से ख़ौफ़ खा रहा हूँ,
अब शीशे के महल बना रहा हूँ।

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है,
तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा।

आज ख़ुद को बेचने निकले थे हम,
आज ही बाजार मंदा हो गया।

आपकी चाहतों पर भरोसा किया,
फिर न सोचा कि अच्छा किया या बुरा किया।

मीठी झील का पानी पीने की ख़ातिर,
उस जंगल से रोज़ गुज़रना ठीक नहीं।

आह जो दिल से निकाली जाएगी,
क्या समझते हो कि खाली जाएगी।

गुज़रता है मेरा हर दिन मगर पूरा नहीं होता,
मैं चलता जा रहा हूँ मगर सफ़र पूरा नहीं होता।

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले,
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है। 

सपनों का बाजार नहीं कर सकते हैं,
ख़ुद को यूँ लाचार नहीं कर सकते हैं।
हर मोड़ कहानी उसकी कहते जाता है,
जिसका हम दीदार नहीं कर सकते हैं।

दिल की तकलीफ़ कम नहीं करते,
अब कोई शिकवा हम नहीं करते।

"दर्द-ओ-अलम बन चुकी है आदत मासूमों की,
 पैगाम-ए-मोहब्बत से बेचारे धबरा गए।
 हर हक़ से है महरूम यह सड़कों के पालें,
 खुदकुशी ना कर सके रूहकुशी पे आ गये।। "

मोहब्बत करने वाले दर्द में तन्हा नहीं होते,
जो रूठोगे कभी मुझसे तो अपना दिल दुखाओगे।

सुन चुका जब हाल मेरा, ले के अंगड़ाई कहा !
क्या ग़ज़ब का दर्द ज़ालिम तेरे अफ़्साने में था।

ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ, 
मैं दिल को उस मुक़ाम पर लाता चला गया।

हाँ उन्हीं लोगों से दुनिया में शिकायत है हमें,
हाँ वही लोग जो अक्सर हमें याद आए हैं।

Emotional heart touching lines

वही फिर मुझे याद आने लगे हैं।
जिन्हें भूलने में शायद ज़माने लगे हैं।।

हिम्मती प्रेमिकाएं पत्नियां बन जाती है,
बाक़ी सभी कविताएं बन जाती है।

दिल तेरे लिए सदा ही बेकरार ही रहेगा,
तुम आओ या ना आओ इन्तजार रहेगा।

प्रेम में पड़ी स्त्री को,
तुम्हारे साथ सोने से ज्यादा अच्छा लगता है
तुम्हारे साथ जागना.!

मैं उस बर्बादी के बारे में सोचकर परेशान हो जाती हूँ जो तब होती है, जब एक दूसरे से प्यार करने वाले लोग आपस में बात तक नहीं कर पाते हैं।

तुम हो तो क्या मैं बना नहीं सकता,
एक तारे से अपना आकाश।

तू मुझसे दूर कैसी है, मैं तुझसे दूर कैसा हूं।
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है।।

"प्रेम हिसाब-किताब नहीं है। 
ये तो भाड़े पर भी मिल सकते हैं, 
पर प्रेम करने वाले नहीं।"

सच है तुम्हारे बिना जीवन अपंग है। 
लेकिन! क्यों लगता है मुझे 
प्रेम अकेले होने का ही एक ढंग है!

लाख समझाया कि शक करती है दुनिया,
तू पास से गुज़र जाया कर, पर मुस्कुराया ना कर।

तुम अगर नहीं आयीं, तो गीत ना गा पाऊँगा।
साँस साथ छोडेगी, तो सुर कैसे सजा पाऊँगा।।

प्रेम; जिस पर सारी चीजें टिकी हैं
कितना कम होता जा रहा है.!
मैं, सब कुछ बर्दाश्त कर लेता हूँ, मैं प्रेम हूँ।

परखना मत,
परखने में कोई अपना नहीं रहता।

मैं तो ग़ज़ल सुना के अकेला खड़ा रहा।
सब अपने अपने चाहने वालों में खो गए।।

गँवाई किस की तमन्ना में ज़िंदगी मैंने।
वो कौन है जिसे देखा नहीं कभी मैंने।।

मोहब्बत में बिछड़ने का हुनर सबको नहीं आता।
किसी को छोड़ना हो तो मुलाक़ातें बड़ी करना।।

किसी भी शर्त पर मंजूर उसकी कुर्बत थी।
जो दोस्ती है अभी कल वही हमारी मोहब्बत थी।।

रंग इस मौसम में भरना चाहिए।
सोचती हूँ प्यार करना चाहिए।।

रात आँखों में ढली पलकों पे जुगनू आए।
हम हवाओं की तरह जाके उसे छू आए।।

मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हें।
मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं।। 

ऐसे हँस हँस के न देखा करो सबको जानिब,
लोग ऐसी ही अदाओं पे फ़िदा होते हैं।

प्यार दो बार थोड़ी होता है।
हो तो फ़िर प्यार थोड़ी होता है।।

काँच की चूड़ी ले कर मैं जब तक लौटा,
उसके हाथ में तो सोने का कंगन पड़ गया था।

आंसू जानते हैं कौन अपना है,
तभी तो अपनों के सामने टपक जाते हैं।

मुस्कराहट का क्या, वह तो
गैरों से भी वफ़ा कर लेती है!

दिल था टूट गया, जज़्बात थे मर गए।
सपना था बिखर गया,
जो कभी अपने थे, वो भी बदल गये।।

जिस्म के शौकीन हैं आज के दौर के लोग,
अब सादगी पर कौन मरता है।

सब वक्त गुजार रहे हैं अपने अपने हिसाब से,
आजकल असली मोहब्बत कौन करता है।।

खिलौनों की तरह दिल के टुकड़े उछाल दिए जाते,
हमारे सब नम्बर ब्लाक लिस्ट में डाल दिए जाते।
इतनी ज्यादा भीड़ थी उसके दिल में दोस्त,
हम खुद नहीं निकलते तो निकाल दिए जाते।।

पराए आंसुओं से आंख को नम कर रहा हूं मैं।
भरोसा आजकल खुदपर भी कुछ कम कर रहा हूं मैं।।
बड़ी मुश्किल से जागी थी जमाने की निगाहों में।
उसी उम्मीद के मरने का मातम कर रहा हूं मैं।।

Previous Post Next Post