Attitude shayari for boys and girls
हम आज भी अपने हुनर में दम रखते हैं,
होश उड़ जाते हैं लोगों के जब हम कदम रखते हैं।
मोहब्बत में फिजूल के खर्चे कर नहीं पाऊंगा,
तेरे जाने के बाद टूट कर बिखर नहीं पाऊंगा।
मेरे कंधे पर मेरे परिवार की जिम्मेदारी भी है,
माफ करना तेरे इश्क में मैं मर नहीं पाऊंगा।।
जो जैसा दिखता है वैसा उसी को मान लेता हूं,
छने आटे को फिर एक बार छान लेता हूं।
और बहुत से तजुर्बे कराए तुमने मुझको दोस्तों,
मुनाफिक को तो अब मैं दूर से पहचान लेता हूं।।
BEST ATTITUDE SHAYARI IN HINDI
चर्चाएं खास हो तो किस्से भी जरूर होते है,
उंगलियां तो उन्हीं पर ही उठती है
जो जमाने में बहुत मशहूर होते हैं।
है जितनी बुरी लत उनसे नाता तोड़ दूं तो फिर,
भलाई की तरफ मैं अपने रूख को मोड़ लूं तो फिर,
तेरे कहने से आज जैसे सिगरेट छोड़ दी मैंने,
किसी के कहने से ऐसे तुझे भी छोड़ दूं तो फिर।।
आएंगे लोग अपने सभी काम छोड़कर,
रख देंगे फिर कफन पर अपनी आंखें निचोड़कर।
जिन्दों का हाल जो कभी पूछते तक नहीं,
मैयत को देंगे कांधा वही दौड़ दौड़ कर।।
Attitude shayari for boys and girls
यह दुनिया अब दिल लगाने के काबिल नहीं,
खुशियां मेरी जिंदगी में भले शामिल नहीं।
तुझसे बिछड़कर मैं खुदकुशी कर लूं,
आशिक हूं चल हट तूं तेरे जैसे मेरे काबिल नहीं।।
जब से हमने यह अपने दाढ़ी बढ़ा कर रक्खी है, लड़कियों को छोड़ो अब तो भाभियों को भी दीवानी बना के रक्खी है।
दस जगह मुंह मारने वाली लड़की पर लानत हो, जो लड़कियों को खिलौना समझे ऐसे आदमी पे लानत हो। तेरे रहते हुए भी अगर उदास रहना पड़े तो, ऐ मेरे दोस्त तब फिर ऐसी दोस्ती पे लानत हो।।
तेरी खूबसूरती पर सब ध्यान देने लग गए,
हर कोई तेरी खातिर जान देने लग गए।
एक दफा तुने अपने होठों से क्या चुम लिया,
नीम के पेड़ भी फिर आम देने लग गए।।
छलांग तो हम वक्त आने पर लगाएंगे,
मोहल्ले तुम खरीद लो, हुकूमत हम चलाएंगे।
दिल के अरमां दिल में ही दफना दिए जाते हैं,
सारी कसमें सारे वादे भुला दिए जाते हैं।
मोहब्बत हासिल करनी है तो दगाबाज बन,
सच्चे आशिक तो मेरे दोस्त ठुकरा दिए जाते हैं।।
कुछ जख्म दिखाने के काबिल ना थे,
कुछ राज बताने के काबिल ना थे।
हम उन लोगों से दिल लगाए बैठे थे,
जो मुंह भी लगाने के काबिल ना थे।।
अकड़ दिखाने वालों को तो हमें,
उनकी औकात दिखाने में देर नहीं लगती,
वही लोग उठाते हैं हम पर अंगुलियां,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।
तू तो नया - नया है, मैं खिलाड़ी पुराना हूं बेटा,
जिन लोगों के दम पर तूं उछालता है ना ,
वो तो सब मेरे पुराने चेले हैं बेटा।
श+ राब का सहारा कर लेंगे,
इश्क भी दोबारा कर लेंगे।
तुझसे पहले भी तो जिंदा थे,
तेरे बाद भी गुजारा कर लेंगे।।
जिसे चांद समझा वो तारा निकला,
एक मसीहा जो कातिल हमारा निकला।
और मेरे पास जिसे पहन घमंड में आए हो,
क्या करोगे अगर वो भी मेरा उतारा निकला।
अब वो हमसे चुराकर नजर निकल आते हैं,
हर एक दीवार से फिर दर निकल आते हैं।
तेरा लहजा बता रहा है शहर जाने के बाद,
गांव की चिड़ियाओं के भी पर निकल आते हैं।।
लोग जलते है मुझसे तो जलने दो ना
मुझे घंटा .. फर्क नहीं पड़ता।
भौकना और चिल्लाना तो कुत्तों का काम है ,
हम तो बेइज्जती भी तमीज से करते हैं।
मुझसे तो नफरत है मोहब्बत उसके साथ कर लेना,
अब बाद में पछतावा ऐसे ना हालत कर लेना ,
मैं जानता हूं तेरी पसंद का खिलौना मैं हूं,
नंबर वही रखूंगा जब कहीं फंसना तो याद कर लेना।
हमारी हैसियत की बात मत कर पगली ,
तेरी सारी उम्र कम पड़ जाएगी हमें समझने में।
किसी को इतना अच्छा मुकद्दर नहीं मिलता,
नदियों से जाकर कभी समंदर नहीं मिलता,
मुझे छोड़ना है छोड़ दे पर इतना सुनती जा,
हर लड़की को हम जैसा हमदर्द नहीं मिलता।।
Best Attitude Shayari in hindi
बेटे! ये आंखें किसी और को दिखाना,
अगर दम है तो परास्त कर या फिर
चूड़ियां पहन और यह तमाशा बर्दाश्त कर।
यह जो मेरी मौत का इंतजाम किया है,
तूने तो मेरा रास्ता आसान किया है।
मेरा दिल तो हमेशा से खिलौना था,
तूने खेलकर कौन सा बड़ा काम किया है।।
रहने दे पगली, तेरा चेहरा भी फीका पड़ जाएगा,
तेरा हुस्न नया नया है, मेरी अकड़ खानदानी है।
सिर्फ तेरी बातों पर था एतबार मुझे,
बाकी सारी दुनिया लगती थी बेकार मुझे।
ये लड़की तेरी जिंदगी को बर्बाद कर देगी,
ठीक ही कहा करते थे ऐसा मेरे यार मुझे।
मुझे इसीलिए तो लोग कमज़ोर समझते हैं, कि
मैं किसी से बदला लेने में विश्वास नहीं करता।
क्या बहुत खूब किया मेरे दुश्मनों ने,
अनजान बन कर चतुराई शुरू कर दी,
कोशिश की पर मुझ सा ना बन सके,
फिर पीठ पीछे मेरी बुराई शुरू कर दी।
मिर्ची भी क्या खूब चीज है, जो
हमारे आने से भी सभी को लग जाती है।
मुझे इतनी भी अकड़ मत दिखाया कर मेरी जान,
वरना स्टेटस की तरह कभी तुझे भी चेंज कर दूंगा।
हमने जिन चौपालों को दरबार समझ रक्खा था,
जो दिखावा था उसे भी प्यार समझ रक्खा था।
मुझको तो हर उस शख्स ने परेशान किया है,
मैंने जिस जिस को मददगार समझ रक्खा था।।
हम कौन और क्या हैं, क्या कर सकते हैं
ये तो आपको वक़्त ही बताएगा।
बहुत छाले हैं उसके पाँव में तो,
कमबख्त जरूर उसूलों पर चला होगा।
मुझको किस्मत है जो जमीं पर ले आयी,
पर रहने वाला तो आसमान का हूं।
आज भले जुगनू सा बन गया लेकिन,
पर मैं सूरज के खानदान का हूं।।
बातों से तो सब कह दिया आपने,
लगता है सिर्फ बाते ही आती हैं आपको।
ख़ुदा सलामत रखे उन आँखों को,
जिनमें आजकल हम चुभते बहुत हैं।
हैरत किस बात की गम किस बात का,
जलने वालों को जलने दो;
क्या जाता है अपने बाप का।
हमारी काबिलियत क्या परखोगे साहब,
छोटी सी उम्र में हजारों दिल जीत रखें हैं।
सौ बार तमन्नाओं में फरियाद हुए हैं,
पर फिर भी काट कैद से आजाद हुए हैं।
हमको भी कभी प्यार से दीवाना कहा कर,
हम भी तो तेरे इश्क में बर्बाद हुए हैं।।
जब उसके पीछे रहे तो हमें लोफर समझने लगी,
जब उससे बात नहीं की, फिर उसे जलन होने लगी।
कोई सुनवाई हो ना पाएगी,
बस बेसबब शोर कर रहे हैं वो;
जिनको ठुकराने वाली है उनकी किस्मत,
मुझको इग्नोर कर रहे हैं वो।।
साला जिसको गली में चार कुत्ते तक नही जानते,
वो भी आजकल कह रहे मेरा नाम ही काफी है।
सुनहरे दौर के ख्वाबों की ताबिरें नहीं भेची,
है जिनमें रंग मेहनत के वो तस्वीरें नहीं भेची,
गुजारा कर लिया हमने अपना लहू भेचकर,
पर हमने बाप दादाओं की जागीरें नहीं भेची।।
कौन कौन मुझसे जलता है,
मुझे अपने आप सब पता चलता है।
जो गंवारा नहीं है उसको भी गंवारा करना,
यानी खुद अपनी ही खुशियों से किनारा ररना।
और मेरी नजरों में तो है मौत से भी बदतर,
दिल से उतरे हुए लोगों में गुजारा करना।।
बस इतनी बात पर परिचय तमाम होता है,
हम उससे नहीं जाते जो रास्ता आम होता है।
हम भी नवाब हैं, लोगों की अकड़,
धुएं की तरह उड़ाकर औकात,
सिगरेट की तरह छोटी कर देते हैं।
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए, जनाब
वरना कहने पर तो सर्कस में शेर भी नाचते हैं।
भूल जब हो ही गयी हमसे तो फिर,
जो भी बनता था वो fine दे दिया।
और Tax था ज्यादा income से इसलिए,
इश्क को हमने फिर रिजाइन दे दिया।।
इतना Attitude मत दिखा पगली, मेरे Phone की battery भी तुझसे ज्यादा Heat है।
माना कि तुम्हें बस भौंकना आता है,
लेकिन अगर औकात के बाहर भौंका:
तो याद रखियो, मुझे ठोकना भी आता है।
मेरी पसंद का हर एक काम करते हैं,
कसम खुदा की बड़ा ऐतराम करते हैं।
और नजर पड़ी है मेरी आस्तीन पर जबसे,
मुझे सपेरे भी झुककर सलाम करते हैं।।
आजकल तो हमें डुबाने की कोशिशें वो कर रहे है,
जिनको तैरना तो हमने ही सिखाया है।
मतलब के हैं यार दिलों के काले हैं,
मौका मिलते ही सब डसने वाले हैं।
और किसमें कितना जहर है, है हमें मालूम,
सबसे ज्यादा सांप हमीं ने पाले हैं।
मेरी औकात तो बेटा अपने बाप से पूछ,
जब भी मिलता है तो सलाम ठोकता है।