Beautiful Love Shayari in Hindi

Beautiful Unique Love Shayari

Love Shayari

फूलों की हसीं तो एक गुलाब है। 
पढ़ने के लिए जरुरी तो एक किताब है।। 
इस दुनियाँ में हर सवाल का जवाब है। 
जब भी कोई हमारे बारे में पूछे, 
तो कहना वो सच में लाजवाब है।।

हुस्न और इश्क़ की भी कितनी गजब की यारी है। 
एक खूबसूरत परिंदा तो दूसरा लाजवाब शिकारी है।।

ये इश्क़ है मेरी जान..
तुम्हारे अलावा किसी से नहीं होगा..!!
लफ्ज़ों की तरह वो मुझे किताबों में मिला, 
बन के महक मुझको वो गुलाबो में मिला।। 

पर जब भी मुझको उसकी याद आयी। 
वो बन कर आँसू बस मेरी आँखों में मिला।।

तुम दिल से दूर हो और पास भी,
तुम लवों की हँसी हो, और आँसू भी।
तुम दिल का सुकून हो, और बेचैनी भी,
तुम हमारी अमानत हो, और एक सपना भी।।

सिर्फ चाकू-छुरी पर ही बंदिश क्यों,
कुछ निगाहें भी तो क़ातिल होती हैं..!!

माना की तुम जीते हो ज़माने के लिए। 
एक बार तो जी कर देखो हमारे लिए।।

दिल की क्या औकात आपके सामने।
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिए।।

मुझे लगाओ सीने से,
मैं सांसो में तेरी उतर जाऊँ।
तुम मुझे बनाओ ख्वाब अगर, 
मैं तेरे इश्क़ में हद से गुजर जाऊँ।।

उसने पूछा विरासत में क्या चाहिए..
हमनें कहा दिल की हर धड़कन..!!

तुझे रख लू दिल में छिपा कर सनम, 
या इन पलकों पर बिठाऊं .... 
मेरी खुद की नज़र ना लग जाये,
मैं इतना तुझको चाहूं।

अपनी कीमत उतनी रखिए जो अदा हो सके,
अगर अनमोल हो गए तो तन्हा हो जाओगे..!!

मैं कोई रिश्ता नहीं जो तुम निभाओगे .. 
मैं मोहब्बत हूँ, बस मोहब्बत से ही पाओगे।

कब तलक तेरे इश्क को रोऊँ,
मेरे घर के भी सौ मसले हैं।


तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुवाओ में।
मसला मोहब्बत का ही नहीं, फ़िक्र का भी है।।

शाम से आँख में नमी सी है,
आज फिर आपकी कमी सी है! 

तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाँ हमारा होता। 
लोग तुझे दूर से देखा करते और, 
सिर्फ पास रहने का हक़ हमारा होता।।

इश्क़ ऐसा करो की धड़कनों में बस जाये, 
सांस भी लो तो खुशबू उसी की आये। 
प्यार का नशा आँखों पे छा जाये,
बात कुछ भी ना हो पर नाम उसी का आये।।

आग के पास कभी मोम लाकर देखूँ, 
हो .. इज़ाज़त.. तो तुझे हाथ लगाकर देखूं। 
कभी चुपके से चला आऊँ तेरी ख़लवत में, 
और तुझे तेरी निगाहों से बचाकर देखूं।।

ये मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है, 
उसे जुबां पे लाओ और बयां कर दो। 
आज तुम कहो और कहते ही जाओ, 
हम बस सुने ऐसे बेजुबां कर दो।।

कशिश आपकी चाहत की,
हम बेहद शिद्दत से महसूस करने लगे हैं।
इंतेहा दूरियाँ है हम दोनों में फिर भी, 
हर लम्हा हम आपके पास महसूस करने लगे हैं।।

हर ख्याल से पहले तेरा ख्याल आता है, 
ख्याल अब मुझमें कुछ कमाल लाता है। 
सोचता हूं जब भी जरुरत से ज्यादा तुम्हें, 
खुदा कसम जिंदगी में कुछ हसीं बवाल आता है।।

बिन बादल बरसात नहीं होती, 
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती।
अब कुछ ऐसे हालात है हमारे की,
आपको देखे बगैर दिन की शुरुआत नहीं होती।।

आपकी धड़कन से रिश्ता है हमारा, 
आपकी सांसो से नाता है हमारा।
भूलकर भी कभी भूल ना जाना,
आपकी यादों के सहारे जीवन है हमारा।।

मोहब्बत में नशा तेरे इंतज़ार का है, 
दिल में नशा तेरे दीदार का है।
होश में न ला, मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरी इन आँखों में नशा तो तेरे प्यार का है।।

अरमानों की गिनती तो मुझे भी आती है, 
पर दिल का एक ख्याल आपसे कह दूँ। 
अगर पानी की हर बूँद प्रेम बन जाये,
तो तोहफे में आपको सारा समंदर दे दूँ ?

इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता, 
तू दूर भी रहकर यूँ पास नहीं होता।
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है, 
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ ख़ास नहीं होता ।।

टुटा हुआ फूल खुश्बू दे जाता है, 
बीता हुआ पल यादें दे जाता है। 
हर शख्स का अपना अपना अंदाज़ होता है, 
कोई जिंदगी में प्यार तो कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है।।

दीवाना हर शख्स को बना देता है इश्क़, 
सैर जन्नत की यहीं करा देता है इश्क़।
मरीज़ हो अगर दिल के तो कर लो इश्क़,
क्योंकि धड़कना दिलों को सीखा देता है इश्क़।।

ये तेरे इश्क़ का कितना हसीं एहसास है, 
लगता है तू हर पल मेरे पास है।
मोहब्बत तेरी दीवानगी बन चुकी है मेरी, 
अब जिंदगी की आरज़ू बस तुम्हारा साथ है।।

ऐसा लगता है कि दुनियाँ का खज़ाना मिल गया, 
मुझको जब से आपके दिल में ठिकाना मिल गया।
 जिंदगी में अब कोई हसरत नहीं ख्वाहिश नहीं,
तुम मुझे जब मिल गए सारा जमाना मिल गया।।

तुम्हारे ना होते हुए भी तुम्हारा होना प्रेम है, 
तुमसे दूर होते हुए भी तुम्हारा करीब रहना प्रेम है।
लाखों चेहरे को देखने के बाद भी तुम्हें मिस करना प्रेम है, 
उम्मीदें टूट जाने पर भी सिर्फ तुमसे उम्मीदें करना प्रेम है। 
तुमपे मरते हुए भी तुम्हारे लिए जिये जाना प्रेम है।।

आता नहीं था हमें इंकार करना, 
ना जाने कैसे सीख गये प्यार करना।
रुकते नहीं थे दो पल कभी किसी के लिए,
ना जाने कैसे सीख गये इंतेज़ार करना।।

ना दस्तक दी किसी ने, ना ही कोई आहट हुई।
बस दिल धड़का और लगा, हमें भी मोहब्बत हुई।।

जिस पल आप दिल से मुस्कुराओगे, 
अपनी हंसी में हमारी झलक पाओगे।
यह ना समझना कि साथ छोड़ देंगे हम, 
पलट कर देखोगे तो हर राह में हमें पाओगे।

ना हो हाथों में हाथ, फिर भी आस रहने दो।
जरूर मिलेंगे कभी, दिल में यह एहसास रहने दो।।

आंखों में आशिकी चमक रही है, 
लबों पर मोहब्बत महक रही है। 
देख कर तेरे प्यार का जादू, 
मेरी हर धड़कन अब बहक रही है।

कुछ ना कुछ तो जरूर होना है, 
सामना आज उनसे जरूर होना है।
तोड़ो फेंको रखो करो कुछ भी, 
दिल हमारा है, तो क्या खिलौना है।

जिंदगी और मौत का मतलब, 
तुमको पाना है तुमको खोना है।
इतना डरना भी क्या है दुनिया से, 
जो भी होना है वह तो होना है।।

उठके महफिल से मत चले जाना, मेरे दोस्त
तुमसे रोशन इस महफिल का हर एक कोना है।।

दिल से अपनाया ना उसने, गैर भी समझा नहीं।
यह भी एक रिश्ता है, जिसमें कोई भी रिश्ता नहीं।।

मत ढूंढो कि दुनिया में खूबसूरत कौन है।
देखो उसे, जिसके होने से आपकी दुनिया सुंदर है!

छुपा लूं तुझको अपनी बाहों में इस कदर कि,
हवा भी गुजरे तो इजाजत मांगे।
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस कदर कि, 
होश भी आने में इजाजत मांगे।।

छू रही थी तुम्हारी नजरें मुझको बड़ी दूर से....
बड़े ही जालिम एहसास है...तेरे इश्क की राह में।
हसरत-ए-मोहब्बत दिल में जबसे जगने लगी।
आंखों में तस्वीर उसकी काजल की तरह बसने लगी।।

होती थी नफरत कभी मोहब्बत के नाम से जिसको।
उसकी दीवानगी पर कयामत भी आज हंसने लगी!!

आंखों को इंतजार की सौगात सौंपकर,
मोहब्बत आराम से जाकर खुद कहीं सो जाती है।
जिस्म करवट बदलता है रात भर अकेला,
रूह तेरी गलियों की बंजारन हो जाती है।।

एक मुलाकात की आस में हम जिंदगी गुजार लेंगे,
तुम हां तो कहो, तुम्हारे लिए हम इंतजार करेंगे।

यादों में तेरी याद थी, क्या याद था कुछ याद नहीं।
तेरी याद में सब भूल गए, 
क्या भूल गए कुछ याद नहीं।।

जो भूल गये तेरी याद में, क्या याद था वह याद नहीं।
याद हो तो सिर्फ तुम हो, क्यूं याद हो यह याद नहीं।।

हो गई शाम किसी के इंतजार में, 
ढल गई रात उसी के इंतजार में।
फिर होगा सवेरा उसी इंतजार में, 
इंतजार की आदत पड़ गई है इंतजार में।।

कल ना हम होगे ना गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा।
जो लम्हें हैं चलो हंसकर बिता लें,
जाने जिंदगी का क्या फैसला होगा।।

कौन कहता है कि हम खूबसूरत पोस्ट करते हैं, 
अरे! खूबसूरत तो वो हैं, जो हमारी पोस्ट पढ़ते हैं।

तनहा गुजर रहा वक़्त तो क्या हुआ,
तेरी यादों का हुजूम मेरे साथ आज भी है। 
अकेला हूँ मैं अभी तक, तो क्या हुआ; 
तेरी धड़कनों का साज़ मुझे याद आज भी है।

Previous Post Next Post