Bewafa breakup shayari in hindi | टूटे दिल की शायरी

Bewafa Breakup Shayari in Hindi

ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी। 
बस नसीब का ही खेल है क्योंकि किस्मत में तो लिखी जुदाई थी।।

असली हीरे की चमक नहीं जाती।
अच्छी यादों की कसक नहीं जाती।।
पर पता नहीं तूं कैसे हो गई बेवफा।
दूर होने पर भी तेरी महक नहीं जाती।।

अपने सिवा ना तुने कुछ भी देखा बेवफा।
तु ही बता दे मुझसे क्या हो गई खता।।
मैंने तो तुझसे प्यार किया, तुझको ही चाहा।
फिर तू किस लिए मुझको ऐसी दे गयी सजा।।

अक्सर तुम्हारे प्यार में जलना पड़ा मुझे।
फिर भी तुम्हारे साथ में चलना पड़ा मुझे।।
मैं बेवफा नहीं हूं, यकीन मेरा कीजिए।
जब तुम बदल गए तो बदलना पड़ा मुझे।।

मैं तेरे शहर से जब चला जाऊंगा।
फिर देखना तुझको कितना याद आऊंगा।।
चाहे कर ले तू मुझ पर सितम कितने भी।
तुझसे करके मैं फिर भी वफ़ा जाऊंगा।।

भरोसा जिसपे होता है मुझे लोगों जमाने में।
वहीं आगे निकलता है हमेशा दिल दुखानें में।।
समझ में कुछ नहीं आता, यकीन किस पर करूं।
मैं जिसको अपना कहता रहा, 
वही लगा रहा हमें मिटाने में।।

Bewafa shayari

जिसमें कई राज दफन हैं एक ऐसा कब्रिस्तान हूं मैं,
मेरी शायरी पर यकीं कर एक बेवफा इंसान हूं मैं!


टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता।
इश्क़ में मरीजों को आराम नहीं आता।। 
ये बेवफा दिल तोडनें से पहले ये सोचा होता।
कि टूटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता।।


वो मिली भी तो क्या मिली, बन के बेवफा मिली। 
इतने मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।। 


शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा, 
पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था !!


कौन कहता है कि प्यार पूरा होता है। 
जबकि प्यार का पहला अक्षर ही अधूरा होता है।। 

बेवफा शायरी इन हिन्दी

ना दिल के दर्द भरे ना शराब सहारा हुई। 
ना वो फिर कभी मिली ना मोहब्बत दुबारा हुई।। 

आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था, 
आप भी कभी खफा होंगे सोचा ही नहीं था, 
जो गीत लिखे थे कभी प्यार में तेरे, 
वही गीत कभी रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था।।

ना कोई हमदर्द रहा ना कोई सहारा रहा ! 
ना किसी के हम रहे ना कोई हमारा रहा !! 

कुछ दिल की मजबूरी थी कुछ किस्मत के मारे थे, 
साथ वो भी छोड़ गए जो जान से भी ज्यादा प्यारे थे!

टूटे दिल की शायरी

अपनी जिंदगी के अलग वसूल हैं, 
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं, 
हंस कर चल दूं कांच के टूकड़ों पर भी, 
अगर यार कहे, ए मेरे बिछाए हुए फूल हैं।।

 इश्क़ ने हमें बेनाम कर दिया, 
 हर ख़ुशी से हमे अंजाम कर दिया।
हमने तो कभी नहीं चाहा कि हमें भी मोहब्बत हो, 
पर आपकी एक नज़र ने हमें नीलाम कर दिया।।

Conclusion:

हमें विश्वास है कि, इस पोस्ट में हमने बहुत ही दर्द-भरी व शानदार बेवफा शायरी प्रदान किया है, और आप इसे पढ़कर या स्टेटस आदि लगाकर अच्छा महसूस करेंगे।
Previous Post Next Post